pub-7443694812611045 नगर पंचायत के गठन होने के बाद वार्ड कहा कितने बनाये जाये इस लिए एसडीएम तहसीलदार व जनपद सीईओ सरपंच सचिव संयुक्त बैठक हुई। 11 बजे से हुई बैठक शुरू 4 बजे हुए समापन धरातल पर न जाते हुए अधिकारियो ने रेस्ट हॉउस में ही कर ली वार्डो की तैयारी यह कैसी बैठक। - Agnichakra

नगर पंचायत के गठन होने के बाद वार्ड कहा कितने बनाये जाये इस लिए एसडीएम तहसीलदार व जनपद सीईओ सरपंच सचिव संयुक्त बैठक हुई। 11 बजे से हुई बैठक शुरू 4 बजे हुए समापन धरातल पर न जाते हुए अधिकारियो ने रेस्ट हॉउस में ही कर ली वार्डो की तैयारी यह कैसी बैठक।



 रन्नौद :- शिवपुरी /रन्नौद कस्बे की जनता द्वारा की गई मांग पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्राम पंचायत रन्नौद को तहसील व कॉलेज एवं नगर परिषद की सौगात देने के बाद से ही कैबिनेट में मंजूरी तो मिल गई थी परन्तु आज दिनाक तक कुछ नही हुआ था। 




जिसे लेकर बड़े सबाल खड़े हो रहे थे। तो रन्नौद में कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत रन्नौद को नगर पंचायत घोसित होने के बिषय में रेस्ट हाउस पर एक अहम मीटिंग रखी गई जिसमें वार्ड ओर वार्ड परसीमन के लिये बी एल ओ एबं समस्त ग्राम सचिवो के एवं सरपंच ओर जनपद सदस्यों का भी सहयोग लिया जायेगा ।


नगर पंचायत रन्नौद में आस पास के 7 गांव यानी की 3 पंचायतों को जोड़ा गया है ख़रीला सेसई ढेंकुआ डगपीपरी नैगमा ओर गिल्टोरा/ रन्नौद जिस में 11 वार्ड रन्नौद में बनेगे ख़रीला को मिलाकर/ नैगमा गिल्टोरा मिलाकर 1 वार्ड /सेसई 1 वार्ड/ डागपीरी में 2 वार्ड/ ढेंकुआ में 1 वार्ड टोटल 16 वार्ड रन्नौद नगर पंचायत में बनाये जायेंगे ।


अब अगला चुनाव नगर पंचायत का होगा मिटिंग में शासन के अधिकारी कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी जनपद सीईओ दिनेश शाक्य बदरवास तहसीलदार राम निवास सिकरवार समस्त बी एल ओ  व सरपंच सचिव एवं पटवारी मोजूद रहे।

 ग्राम रन्नौद के एवं क्षेत्र सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे  अलीहसन आज़ाद जनपद सदस्य रन्नौद विधायक प्रतिनिधि अबध बोहरे रन्नौद समाज सेवी कौशल शर्मा दिलहवर हसन आजाद समस्त बीएलओ समस्त सचिव एबं समस्त नगर की जनता






 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.