pub-7443694812611045 अग्निचक्र मीडिया हॉउस की खबर का एक बड़ा असर हुआ है। एसडीएम व जनपद सीईओ पहुंचे रन्नाौद, गंदगी देख सरपंच, सचिव को दिए तत्काल सफाई कराने के निर्देश।। ग्राम पंचायत की गन्दगी को लेकर खबर के बाद कोलारस एसडीएम व जनपद सीईओ ने लिया रन्नौद की गन्दगी का जायजा और सरपंच सचिव को कड़े तेवर दिखाते हुए साफ सफाई रखने के दिए निर्देश अगले राउंड पर मिली गन्दगी पर कड़ी होगी कार्यवाई। - Agnichakra

अग्निचक्र मीडिया हॉउस की खबर का एक बड़ा असर हुआ है। एसडीएम व जनपद सीईओ पहुंचे रन्नाौद, गंदगी देख सरपंच, सचिव को दिए तत्काल सफाई कराने के निर्देश।। ग्राम पंचायत की गन्दगी को लेकर खबर के बाद कोलारस एसडीएम व जनपद सीईओ ने लिया रन्नौद की गन्दगी का जायजा और सरपंच सचिव को कड़े तेवर दिखाते हुए साफ सफाई रखने के दिए निर्देश अगले राउंड पर मिली गन्दगी पर कड़ी होगी कार्यवाई।






रन्नाौद। ग्राम पंचायत रन्नाौद में गंदगी के चलते लोग परेशान थे और बारिश के दिनों में गंदगी और कीचड़ के बीच से उन्हें निकलना पड़ रहा था, जिसे लेकर नईदुनिया व अग्निचक्र न्यूज के द्वारा अंक में सफाई न होने से कीचड़ और गंदगी से गुजर रहे लोग शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद बुधवार को कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी व जनपद पंचायत के सीईओ दिनेश शाक्य ने रन्नौद में दस्तक दे डाली। और उन्होंने गंदगी को देखकर मौके पर ही सरपंच सचिव को फटकार लगाई और उसके बाद साफ सफाई के निर्देश दिए एसडीएम ने निर्देशित किया कि जहां नालियों का निर्माण नहीं हुआ है वहां नालियों का निर्माण भी पंचायत करवाए।







ग्राम पंचायत की गन्दगी को लेकर खबर के बाद कोलारस एसडीएम व जनपद सीईओ ने लिया रन्नौद की गन्दगी का जायजा और सरपंच सचिव को कड़े तेवर दिखाते हुए साफ सफाई रखने के दिए निर्देश अगले राउंड पर मिली गन्दगी पर कड़ी होगी कार्यवाई।



आपको जानकारी के लिए बता दे कि अग्निचक्र मीडिया हॉउस ने 18 जून एवं 26 जून के अंक में तथा नईदुनिया मोहम्मद फरहान काजी ने 20 जून के अंक में व 3 जुलाई के अंक में गन्दगी को लेकर खबर प्रमुखता से प्रकाशन की थी जिसे लेकर कोलारस एसडीएम के मामला लाया गया बार कहने पर और बार खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार महकमा हरकत में आया और सरपंच सचिव को फटकार लगाते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए और जहाँ नाली नही वहां नाली का निर्माण कराये। एसडीएम व जनपद सीईओ ने सरपंच से कहा यह जिम्मेदारी आप कि है गलत बयान बाजी न करे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.