pub-7443694812611045 शासन प्रशासन की अनदेखी कभी भी हो सकता है बड़ा बाद विवाद रन्नौद की पडड़िया मस्जिद से अवैध कब्जा हटाने की मांग :-समय रहते शासन प्रशासन नही जागा तो होगा उग्र प्रदर्शन गांव के ही लोगो के द्वारा तहसीलदार व पटवारी की मिली भगत से पुराना नम्बर गायव कर नया नम्बर किया तैयार देखते ही देखते कई निर्माण हो गए खड़े जिम्मदार मोन। नया सर्वे नम्बर 2115 और पुराना नम्बर 1141 व 1142 यह कैसा झोल मोल जब किसी ने नही किये साइन और कैसे हो गया नम्वर । मुस्लिम समाज के कई लोगो का कहना है हम किसी से कोई बाद विवाद नही चाहते है बस जो मस्जिद की जमीन पर अबैध कब्जा धरियो ने कब्जा कर निर्माण जबरन किये जा रहे है उनको रोक कर और जो निर्माण कर आये का सादन बन चुके है उनको समय रहते धराशाई किये जाये। कलेक्टर अनुग्रहा पी को कई बार किये कॉल नही हुआ फोन अटेंड ऐसा ही कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी को भी किये कॉल नही मिला कोई जबाब - Agnichakra

शासन प्रशासन की अनदेखी कभी भी हो सकता है बड़ा बाद विवाद रन्नौद की पडड़िया मस्जिद से अवैध कब्जा हटाने की मांग :-समय रहते शासन प्रशासन नही जागा तो होगा उग्र प्रदर्शन गांव के ही लोगो के द्वारा तहसीलदार व पटवारी की मिली भगत से पुराना नम्बर गायव कर नया नम्बर किया तैयार देखते ही देखते कई निर्माण हो गए खड़े जिम्मदार मोन। नया सर्वे नम्बर 2115 और पुराना नम्बर 1141 व 1142 यह कैसा झोल मोल जब किसी ने नही किये साइन और कैसे हो गया नम्वर । मुस्लिम समाज के कई लोगो का कहना है हम किसी से कोई बाद विवाद नही चाहते है बस जो मस्जिद की जमीन पर अबैध कब्जा धरियो ने कब्जा कर निर्माण जबरन किये जा रहे है उनको रोक कर और जो निर्माण कर आये का सादन बन चुके है उनको समय रहते धराशाई किये जाये। कलेक्टर अनुग्रहा पी को कई बार किये कॉल नही हुआ फोन अटेंड ऐसा ही कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी को भी किये कॉल नही मिला कोई जबाब



शासन प्रशासन की अनदेखी



कभी भी हो सकता है बड़ा बाद विवाद



रन्नौद की पडड़िया मस्जिद से अवैध कब्जा हटाने की मांग :-समय रहते शासन प्रशासन नही जागा तो होगा उग्र प्रदर्शन




गांव के ही लोगो के द्वारा तहसीलदार व पटवारी की मिली भगत से पुराना नम्बर गायव कर नया नम्बर किया तैयार देखते ही देखते कई निर्माण हो गए खड़े जिम्मदार मोन।




नया सर्वे नम्बर 2115 और पुराना नम्बर 1141 व 1142 यह कैसा झोल मोल जब किसी ने नही किये साइन और कैसे हो गया नम्वर ।


कलेक्टर अनुग्रहा पी को कई बार किये कॉल नही हुआ फोन अटेंड ऐसा ही कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी को भी किये कॉल नही मिला कोई जबाब



मुस्लिम समाज के कई लोगो का कहना है हम किसी से कोई बाद विवाद नही चाहते है बस जो मस्जिद की जमीन पर अबैध कब्जा धरियो ने कब्जा कर निर्माण जबरन किये जा रहे है उनको रोक कर और जो निर्माण कर आये का सादन बन चुके है उनको समय रहते धराशाई किये जाये ।





 रन्नौद:-/ शिवपुरी कोलारस अनुविभाग के तहत आने वाली तहसील रन्नौद के ही कस्बा में पडड़िया मस्जिद के इर्द गिर्द लोगो ने अबैध कब्जा जमाये बैठे उनका कहना है हमने रजिस्ट्री कराई है जमीन हमारी है जबकि मस्जिद के पुराने नम्बर के हिसाव से देखा जाये तो वह गलत और शासन प्रशासन के भ्रस्ट लोगो के साथ गड़बड़ कर नम्बर इधर के उधर कर दिए है उक्त मामला काफी समय से चल रहा है 1994 में भी मोहम्मद अल्ताफ ने केस लड़ा था वह फाइल नम्बर भी आज मोजूद है फिर भी तहसीलदार पटवारी मनाने को तैयार नही है। और कह रहे है कि जो लोग निर्माण कर रहे है वह सही निर्माण कर रहे है और मुस्लिम लोगो से नायब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर ने कहा कि काफी पुराना रिकॉर्ड हमारे पास नही है जिले में मिलेगा तो मस्जिद की और से फरयादी मोहम्मद अल्ताफ ने शिवपुरी से रिकॉर्ड निकाला तो पुराना रिकॉर्ड हाथ लगा अब देखना यह होगा कि पुराना रिकॉर्ड में मस्जिद और कुआ स्थित है तो यह नम्बर गोल मोल हुआ तो कैसे हुआ ।



शासन प्रशासन के नुमाइंदों को चाहिए कि समय रहते है उक्त मस्जिद का मामले को लेकर कुछ ऐसा फैसला लेना चाहिए कि जिससे मुस्लिम लोगो ने आक्रोश कम हो और शांति का माहोल रहे गांव में मुस्लिम लोगो का यह भी कहना है जब मुस्लिम लोग किसी मन्दिर के स्थान पर आज दिनाक तक कब्जा नही किया तो आये दिन रन्नौद में ही ऐसा क्यों करते है क्या चाह रहे लोग क्या गलत माहोल निर्मित करना चाहते है।


इनका कहना है शहर- ए -काजी मोहम्मद जाकिर काजी  साहब ए-रन्नौद।


हम रन्नौद में शांति का महौल चाहते है हम किसी व्यक्ति बिशेष पर टिप्पणी नही करना चाहते है बस शासन प्रशासन से इतना गुजारिश है मस्जिद ब कुए कि जो जमीन है उस पर जो लोग भी अबैध कब्जा जमाये बैठे उन्हें जल्द हटाये इससे माहोल ठीक रहे।


इनका कहना है  

मोहम्मद अल्ताफ निवासी रन्नौद मस्जिद की और से फरयादी


यह रन्नौद थाना के पास जो मस्जिद और कुआ है और उसके पास जगह लगी है वह मस्जिद की है कुछ लोगो द्वारा पुराना नम्बर गोल करके गलत तरीके से निर्माण कराया जा रहा है वह गलत है हमारे पास कागजात है उसको अधिकारी सुनने को तैयार नही कभी भी कोई विवाद हो सकता है।




इनका कहना है  शान कुरैशी निवासी रन्नौद।


हम और गांव के कई लोग देखते अ रहे है उक्त जगह मस्जिद और कुआ है वहां जबरन तहसील के लोगों  के साथ मिल कर गांव के ही लोग अबैध कब्जा करे है और अब तो मस्जिद के समीप और निर्माण तैयार हो रहा है अधिकारी खुद ऐसा कर बा रहे है जल्द कुछ नया फैसला आना चाहिए जिससे रन्नौद में शांति का महौल बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.