pub-7443694812611045 पिता ने बेटे का एडमिशन नही कराया तो घर छोडकर चला गया 👈पुलिस ने मामला दर्ज किया बो भी अपहरण - Agnichakra

पिता ने बेटे का एडमिशन नही कराया तो घर छोडकर चला गया 👈पुलिस ने मामला दर्ज किया बो भी अपहरण




 रन्नौद। मायापुर थाना क्षेत्र के पायगा गांव से 14 साल का किशोर लापता है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


 पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि बेटा कक्षा 9वीं में प्रवेश की बात कह रहा था। मना कर देने पर अजय बिना बताए चला गया।


जानकारी के मुताबिक अजय (14) पुत्र कालूराम वंशकार निवासी पायगा 15 जुलाई को बिना बताए घर से चला गया है।

 पिता कालूराम ने थाने आकर बताया कि दो दिन तक वे ढूंढते रहे। जब कहीं भी पता नहीं चला तो आज थाने आना पड़ा। पिता ने बताया कि अजय कक्षा 9वीं में प्रवेश की बात कह रहा था। अभी व्यवस्था नहीं होने की वजह से मना कर दिया। संभवत: इसी से नाराज होकर अजय कहीं चला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.