भारतीय समाज सेवा समिति द्वारा भंडारे के बाद रक्त दान की प्रतिक्रिया हुई शुरू जिसमे 29 लोगो ने बड़ चढ़ कर लिया रक्त दान में भाग 👈 रक्त दान माह दान में दो पत्रकार साथी पण्डित वोनिद मैथिल व मोहम्मद फरहान काजी ने भी क़ब्रेज के दौरान रक्त दान किया । रक्त दानियो ने जर्जर रास्ते से गुजर कर किया रक्त दान और अपील कि है भविष्य में अब जो ब्लड डोनित शिविर लगेगा तो रास्ता दुरुस्त कराया जाये। इससे पहले भी गन्दगी के बीच करते है भंडारे का आयोजन। खून की कमी वाले बच्चों के लिए किया रक्तदान
भारतीय समाज सेवा समिति द्वारा भंडारे के बाद रक्त दान की प्रतिक्रिया हुई शुरू जिसमे 29 लोगो ने बड़ चढ़ कर लिया रक्त दान में भाग।
रक्त दानियो ने जर्जर रास्ते से गुजर कर किया रक्त दान और अपील कि है भविष्य में अब जो ब्लड डोनित शिविर लगेगा तो रास्ता दुरुस्त कराया जाये। इससे पहले भी गन्दगी के बीच करते है भंडारे का आयोजन।
खून की कमी वाले बच्चों के लिए किया रक्तदान।
रन्नौद :- जिले की तहसील रन्नौद में एक नई समिति बनी है जो हर माह भंडारे का आयोजन करते है और रन्नौद नगर में कुछ माह पहले ही आवारा पशुओ को पानी पीने की टंकी रखी है जिससे पानी पी कर प्यास बुझा रही है।
अब एक नया और अनोखा प्रयास किया है आज रन्नौद ऐतिहासिक नगरी में भारतीय समाज सेवा समिति ने 15 दिन से प्रचार प्रसार कर रहे थे कि भंडारे के साथ साथ इस बार समिति द्वारा केम्प लगाया जा रहा है जिसमे दस्तक अभियान के तहत रक्त डोनित किया जायेगा जो आज किया जा चूका है ।
दस्तक अभियान के तहत सामने आए नए कुपोषित और खून की कमी वाले बच्चों के लिए रक्तदान करने भारतीय समाज सेवा समिति द्वारा शिविर लगाया।
इसमें समस्त ग्राम के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान। रक्त दान में सामिल हुए लोग।
सतीश श्रीवास्त, नेहा श्रीवास्तव,निकेता श्रीवस्तव अक्षय जैन प्रेम श्रीवास्तव हेमू भदोरिया मोहम्मद फरहान काजी नईदुनिया न्यूज पत्रकार जगदीश रजक वीरेंद्र कुशवाह देवीलाल राठौर राकेश श्रीवास्तव वनवारी श्रीवास्तव आकाश जैन राहुल नरवरिया अमित सोनी दिलीप नामदेव उदय राठौर पिंकी राजपूत अमित बौहरे विनोद मैथिल मुकेश जैन प्रशांत शर्मा गौरव जैन चंदन लोधी (पिछोर विधान सभा )अमरीन खान मनीष श्री मनोज कुशवाह।
यह रही टीम ब्लड बैंक
भानु प्रताप रैकवार बायोकेमस्त्री क्रांति शर्मा ब्लड बैंक स्ताप शिवपुरी लाखन सिंह धाकड़ बाहन चालक जिला अस्पताल शिवपुरी






कोई टिप्पणी नहीं