pub-7443694812611045 शिक्षक के साथ पालक संघ के अध्यक्ष ने की मारपीट, शासकीय दस्तावेज फाड़े 👈👉शिक्षक संघ के नेता का भी होगा एक काला कारनामा उजागर सूत्र बताये गलत कार्य - Agnichakra

शिक्षक के साथ पालक संघ के अध्यक्ष ने की मारपीट, शासकीय दस्तावेज फाड़े 👈👉शिक्षक संघ के नेता का भी होगा एक काला कारनामा उजागर सूत्र बताये गलत कार्य




शिवपुरी। पिछोर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के सहायक अध्यापक प्रभुदयाल परिहार के साथ पालक संघ के अध्यक्ष नाहर सिंह लोधी निवासी मानिकपुर बड़ेरा ने स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए उनके साथ मारपीट कर दी ।


और उनके शासकीय कागजातों को फाड़ दिया। इस घटना की शिकायत पीडि़त सहायक शिक्षक प्रभुदयाल परिहार ने थाने में दर्ज कराई है जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 353, 332, 294, 506, 34 सहित 3(1)दध, 3(2)5क एससी एसटी एक्ट के तहत कायमी कर ली है।



जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे पालक संघ के अध्यक्ष नाहर सिंह लोधी निवासी मानिकपुर बड़ेरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पहुंचा।



 जहां स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर आरोपी और सहायक शिक्षक प्रभुदयाल के बीच विवाद हो गया और इसी विवाद के दौरान आरोपी नाहर सिंह ने प्रभुदयाल की मारपीट कर दी।


 साथ ही टेबिल पर रखे शासकीय कागजात फाड़ दिए। आरोपी ने पीडि़त के साथ गाली गलौच भी की और उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.