pub-7443694812611045 सड़कों पर आवारा जानवर बने मुसीबत पंचायत तहसील व रन्नौद थाना के लोग अपनी आँख पर पट्टी बांधे हुए है।। अभी फ़िलहाल में नई नवेली सरकार का गठन हुआ है मध्यप्रदेश में और सरकार का फरमान भी जारी हुआ है कि कोई फालतू की मबेशी रोड पर न घुमे और समय रहते जगह देख अन्य जगह में सेट करे जगह के हिसाब से गो शाला का निर्माण कराये और अच्छे से इंतेजाम हो। मीट मार्किट के लोग मेन रोड पर भी अन्त पीट डालते है जिससे कुत्ते के हमले की आशंका लगी रहती है पहले उक्त मुर्गे वालो पर रन्नौद पुलिस ने कार्यवाई भी कि थी जिससे मीट मार्किट के 4 लोगो को 7 दिन की सजा तहसीलदार महोदय ने सुनाइ थी अब फिर वही अतंग चालू हो गया - Agnichakra

सड़कों पर आवारा जानवर बने मुसीबत पंचायत तहसील व रन्नौद थाना के लोग अपनी आँख पर पट्टी बांधे हुए है।। अभी फ़िलहाल में नई नवेली सरकार का गठन हुआ है मध्यप्रदेश में और सरकार का फरमान भी जारी हुआ है कि कोई फालतू की मबेशी रोड पर न घुमे और समय रहते जगह देख अन्य जगह में सेट करे जगह के हिसाब से गो शाला का निर्माण कराये और अच्छे से इंतेजाम हो। मीट मार्किट के लोग मेन रोड पर भी अन्त पीट डालते है जिससे कुत्ते के हमले की आशंका लगी रहती है पहले उक्त मुर्गे वालो पर रन्नौद पुलिस ने कार्यवाई भी कि थी जिससे मीट मार्किट के 4 लोगो को 7 दिन की सजा तहसीलदार महोदय ने सुनाइ थी अब फिर वही अतंग चालू हो गया






मोहम्मद फरहान काजी :- रन्नौद  थाना अंतर्गत पचावली सजाई माडा गणेशखेड़ा ढेकुआ रन्नौद आदि ऐसे कई मेन रोड के मुख्य मार्ग है जहाँ आये दिन बे सहारा मबेशी रोड पर शाम के बक्त अ जाते है और रहगिरो का चलना तक दूभर कर देते है जिससे पैदल व्यक्ति व बाहन चालक को अति शकन्ट पैदा हो जाती है।


  जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नही है न गोशाला है जिससे उन्हें रोड पर अगर घूम रही है तो तुरन्त गो शाला बन्द कराये ग्रामीण का कहना है पहली की एक कनिहोद है जिसमे फालतू के मबेशी बन्द होते थे परन्तु वह कई बर्ष पहले बन्द कर दी और आज वह जर्जर हालत में है।


जिला तो छोड़ो तहसील स्तर के शासन प्रशासन के जिम्मेदार नुमाइंदे इस और कोई ध्यान नही दे रहे अभी तो फ़िलहाल लोग थोडा बहुत चोटिल हो रहे है लगता जिम्मेदार महकमा कोई बड़े हादसे का इन्तेजार कर रहा है ।


अभी फ़िलहाल में नई नवेली सरकार का गठन हुआ है मध्यप्रदेश में और सरकार का फरमान भी जारी हुआ है कि कोई फालतू की मबेशी रोड पर न घुमे और समय रहते जगह देख अन्य जगह में सेट करे जगह के हिसाब से गो शाला का निर्माण कराये और अच्छे से इंतेजाम हो ।


 क्षेत्रों में आवारा पशुओ दस्ता न होने से आवारा जानवरों पर नियंत्रण नहीं है। सड़कों व बाजारों में खुलेआम घूम रहे अवारा जानवर मुसीबत बने हैं। सड़क पर मवेशियों से टकराकर वाहन सवार जख्मी हो जाते हैं तो बाजार में जानवर खरीदारी करने वालों पर हमला कर देते हैं।


रन्नौद नगर के मुख्य रोड पर ब सब्जी ठेले पर  व रन्नौद थाना के पास एवं अस्पताल परिसर में आवारा जानवरों के झुंड सड़क पर विचरण करते है। 



 बस स्टेण्ड व सड़क ब थाना  पर जानवरों के डेरा जमाये रहने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। कस्बे की बाजार व मरीजों को लेकर  अस्पताल आने वाले लोग भी मवेशियों के हमले का शिकार हो जाते हैं। यही स्थिति अन्य कस्बे की है, यहां थाना  के अलावा अस्पताल परिसर में पूरे दिन आवारा जानवरों का झुंड विचरण करता है




रन्नौद थाना के कई मार्ग पर खुलेआम घूम रहे मवेशियों के झुंड दुर्घटना के कारण बनते हैं। 

मीट मार्किट के लोग मेन रोड पर भी अन्त पीट डालते है जिससे कुत्ते के हमले की आशंका लगी रहती है पहले उक्त मुर्गे वालो पर रन्नौद पुलिस ने कार्यवाई भी कि थी जिससे मीट मार्किट के 4 लोगो को 7 दिन की सजा तहसीलदार महोदय ने सुनाइ थी
अब फिर वही अतंग चालू हो गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.