pub-7443694812611045 अनदेखी ( बॉक्स ) ग्राम पंचायत रन्नौद में पसरी गन्दगी सरपंच सचिव लगे कमाई में जिम्मेदार मोन नालियों व रोड की समय रहते नही हो रही साफ सफाई :- सफाई न होने की वजह से बारिश होते ही सड़क पर भरा पानी और जहाँ सड़क ही नही वहां ग्रामीण दल दल में निकलने पर मजबूर। जब सफाई कराने सरपंच महोदय को किया जाता है कॉल तो जबाब में मिलता है आप आदमी लगा दो साफ सफाई को क्या यही जिम्मेदारी है रन्नौद सरपंच की। हर सरकार साफ सफाई के लिए स्पेशल अभियान के तहत गन्दगी साफ की जाती है यहां तो कुछ दिख ही नही रहा है आखिर माजरा क्या है - Agnichakra

अनदेखी ( बॉक्स ) ग्राम पंचायत रन्नौद में पसरी गन्दगी सरपंच सचिव लगे कमाई में जिम्मेदार मोन नालियों व रोड की समय रहते नही हो रही साफ सफाई :- सफाई न होने की वजह से बारिश होते ही सड़क पर भरा पानी और जहाँ सड़क ही नही वहां ग्रामीण दल दल में निकलने पर मजबूर। जब सफाई कराने सरपंच महोदय को किया जाता है कॉल तो जबाब में मिलता है आप आदमी लगा दो साफ सफाई को क्या यही जिम्मेदारी है रन्नौद सरपंच की। हर सरकार साफ सफाई के लिए स्पेशल अभियान के तहत गन्दगी साफ की जाती है यहां तो कुछ दिख ही नही रहा है आखिर माजरा क्या है





 मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद :-शिवपुरी । जनपद पंचायत बदरवास के तहत आने वाली पंचायत रन्नौद कस्बे में पंचायत द्वारा लंबे समय से नालियों व रोड की सफाई न किए जाने की वजह से आदिवासी बस्ती में वेदमऊ रोड हवेली मोहल्ला में  व कस्बे की नालियां चौक हो गई। 

अब बारिश होने पर बारिश का पानी नालियों के रास्ते बाहर नहीं निकल सका और गंदा पानी कस्बे की सड़कों पर भर गया। जिससे रन्नौद पंचायत  कस्बे के रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।




 हालत ऐसी हो गई है कि बारिश होने से कस्बे की सड़कें कीचड से सन गई हैं। जगह-जगह सडक पर हो रहे गड्ढों में गंदा पानी सडक पर जमा हो रहा है। जिससे कस्बे में बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।


 ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत कभी भी नालियों और सडकों की सफाई नहीं करवाती है। 


इस वजह से जरा सी भी बारिश होती है तो नालियां चौक होने की वजह से पानी सड़कों पर भर जाता है। कस्बे बासियों ने जिला प्रशासन से ग्राम पंचायत के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 


जिनमे सामिल पप्पू सेन बल्लू जैन अर्जुन राठौर पंकज जैन शिखर जैन शबाज पठान पारस जैन आदि ने कहा है रन्नौद के कई मुख्य मार्गो पर गन्दगी पसरी है कोई सुनने वाला नही है और ठस दिमाग का सरपंच पंचायत को चला रहा है


इनका कहना है 
आशीष तिवारी कोलारस एसडीएम (आई ए एस)
आपके द्वारा मामला बताया में देखबा लेता हु रन्नौद सरपंच बिर्जेश कुशवाह को इस तरह के जबाब देना गलत है में कल रन्नौद अ रहा हु जनपद सीईओ भी साथ रहंगे जहाँ गन्दगी होगी वहाँ साफ सफाई होगी ऐसा नही हुआ तो आगे कार्यवाई करेंगे


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.