pub-7443694812611045 BIG#कृत्य 👉घर में घुसे युवक ने बालिका के साथ किया बलात्कार का प्रयास :-👈मामला दर्ज - Agnichakra

BIG#कृत्य 👉घर में घुसे युवक ने बालिका के साथ किया बलात्कार का प्रयास :-👈मामला दर्ज



शिवपुरी। करैरा के ग्राम टोडा में रहने वाले एक आरोपी ने पड़ौस में रहने वाली एक नाबालिग बालिका के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, ।


लेकिन बालिका के विरोध के कारण वह अपने इस मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और बालिका के शोर मचाने के बाद आरोपी वहां से भाग गया।


पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर से भादवि की धारा 354, 452 सहित 7/8 पास्को एक्ट और 3(1)(डब्ल्यू)(आई),3(2)5क एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।



जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय बालिका बीती 17 जुलाई को अपने घर पर अकेली थी।

 उसी समय पड़ौस मेें रहने वाला आरोपी जशरथ लोधी निवासी टपरियन टोड़ा उसके घर में घुस आया।


 जहां उसने बालिका को बुरी नियत स पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया, लेकिन बालिका ने आरोपी का विरोध करते हुए शोर मचा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.