BIG NEWS :-✒सड़क दुर्घटना में घायल स्कूल छात्रा की मौत, हातोद ग्रामवासी, स्कूल स्टाफ सहित बच्चों की आंखें हुईं नम👈 घुटना हुआ था चकनाचूर, अत्यधिक खून बहने से बीपी हो गया था कम
शिवपुरी। झांसी रोड स्थित ग्राम हातोद में रहने वाली एक स्कूली छात्रा की शनिवार को इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई।
बीते गुरुवार को हातोद से शिवपुरी कोचिंग पढ़ने आते समय कक्षा 9 की छात्रा सिमरन घायल हो गई थी।
अस्पताल में मौत हो जाने की खबर जैसे ही ग्राम हातोद पहुंची, गम की लहर दौड़ गई।
इधर सेंट बेनेडिक्ट स्कूल में भी गम का माहौल छा गया। आनन-फानन में स्कूल की छुट्टी कर दी गई। ग्राम हातोद में आज अंत्येष्टि के दौरान स्कूल के प्राचार्य फादर जॉर्ज सहित अन्य स्टाफ शामिल हुआ।
शहर से भी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरिन्दर सिंह, उप प्रधान अजमेर सिंह, केशर सिंह, महासचिव रविंदर बतरा, हातौद की सरपंच परवीन मनीष मेहरोत्रा सहित अन्य पदाधिकारी अंत्येष्टि में शामिल हुए।
छात्रा की मौत से हातोद सहित आसपास के इलाकों में गम की लहर दौड़ गई है। अपने भाई के साथ शिवपुरी संजय सिंह सर के यहां कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को बीते रोज एक लोडिंग वाहन ने झांसी रोड पर हवाई पट्टी के निकट टक्कर मार दी थी।
छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई थी। घुटना पूरी तरह चोटिल हुआ था। अत्यधिक खून बहने के चलते छात्रा का बीपी लो हो गया था। जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी था, लेकिन 2 दिनों के भीतर छात्रा का बीपी ऊपर नहीं आया और शनिवार को उसने अंतिम सांस ले ली।
छात्र पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी। कृषक परिवार की बेटी के अचानक निधन से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
भाई चला रहा था स्कूटर पीछे बैठी थी छात्रा
झांसी रोड पर जब दुर्घटना हुई सिमरन का भाई तेजवीर सिंह पुत्र जगविंदर सिंह स्कूटर चला रहा था और पीछे बहन सिमरन बैठी थी।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार जैसे ही लोडिंग वाहन तेज रफ्तार गलत दिशा में आता हुआ नजर आया।
सिमरन के भाई ने स्कूटर को एक तरफ उतार लिया था, लेकिन बावजूद इसके लोडिंग वाहन का पिछला हिस्सा स्कूटर से जा टकराया और पीछे बैठी छात्रा के घुटने को डैमेज कर गया।
इस दुर्घटना में दोनों भाई बहन घायल हुए थे, लेकिन छात्रा के घुटने में गंभीर चोट आई थी।
यही कारण रहा कि अत्यधिक खून बहने के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका और अंत में उसने अंतिम सांस ले ली।
भाई का रो-रोकर बुरा हाल
दुर्घटना के दौरान तेजवीर ने अपने घर मां को फोन लगाकर कहा था कि स्कूटर टकरा गया है, लेकिन घबराने की बात नहीं है, पापा को अस्पताल भेज दो।
मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन दोनों को अस्पताल भेजने में कुछ देर लग गई थी। लोगों ने खून बहने से रोकने के लिए घुटने पर कपड़ा भी बांधा था, ।
लेकिन तब भी रक्त बहता रहा था। आज जब सिमरन की मौत हुई तो उसके भाई का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
स्कूल की छुट्टी कर पहुंचे अंत्येष्टि में
सिमरन शहर के बडे स्कूलों में शामिल सेंट बेनेडिक्ट की कक्षा 9 में पढ़ती थी। मिलनसार और अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के चलते वह सभी की लाड़ली थी।
जैसे ही उसकी मौत की खबर फैली स्कूल के प्राचार्य फादर जार्ज सहित सर संजय सिंह व अन्य महिला व पुरुष स्टाफ हातौद गांव पहुंचा और अंत्येष्टि में शामिल हुआ।
6 गांव के लोग हुए अंत्येष्टि में शामिल
कोटा, भगौरा, अरजुनगंवा, लखनगवां, हातौद सहित कुछ अन्य गांव के लोग सिमरन की अंत्येष्टि में शामिल हुए।
इन गांवों में सभी लोग मिल जुलकर रहते हैं। सैकड़ों लोग हातौद में जुटे और अंत्येष्टि में शामिल हुए। इससे पहले शहर में ही गुरुद्वारा चौराहे पर एक साइकिल सवार स्कूली छात्र को वाहन ने टक्कर मार दी थी, ।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी तो एक स्कूली छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया था। एक छात्रा के पैर से ट्रक गुजर गया था, जिससे उसके दोनों पैर खराब हो गए थे।
इसके अलावा शहर सहित अंचल में अन्य वारदातें भी घटित हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं