pub-7443694812611045 BIG-:👈कोचिंग जाते समय छात्रा से अक्सर अश्लील हरकत करता है पड़ौसी, विरोध किया तो पीट दिया-:👈 मामला दर्ज - Agnichakra

BIG-:👈कोचिंग जाते समय छात्रा से अक्सर अश्लील हरकत करता है पड़ौसी, विरोध किया तो पीट दिया-:👈 मामला दर्ज




शिवपुरी। मनियर निवासी एक नाबालिग बालिका के साथ अक्सर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी परमानंद जाटव के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 354, 323, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



फरियादी ने कोतवाली में जा कर रिपोर्ट लिखबाई अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब वह कोचिंग जाती है तो उसका पड़ौसी सिरनाम जाटव का रिश्तेदार परमानंद जाटव उसके साथ छेड़छाड़ करता है ।


तथा अश्लील इशारे करता है। कल जब वह पड़ौसी सिरनाम जाटव की दुकान पर सामान लेने गई तो आरोपी ने उसे देखकर अश्लील गाने शुरू कर दिए।


 इसका जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे गंदी गंदी गालियां दी।



उसने घर जाकर यह बात अपने परिजनों को बताई और जब उसके परिजन आरोपी के पास शिकायत करने गए तो आरोपी ने उन्हें भी गालियां दी तथा लडऩे झगडऩे पर उतारू हो गया। 


आरोपी ने उन्हें पीटने तथा जान से मारने की धमकी दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.