pub-7443694812611045 BIG NEWS:- बैराड़ में खाद बीज वालों पर प्रशासन का कड़ा तेवर, छापेमार कार्यवाही देख दुकान बंद कर भागे दुकानदार 👈कुछ अपने आप को सही बताने वाले अगर सही थे तो क्यों भागे सामना करते शासन प्रशासन की टीम से - Agnichakra

BIG NEWS:- बैराड़ में खाद बीज वालों पर प्रशासन का कड़ा तेवर, छापेमार कार्यवाही देख दुकान बंद कर भागे दुकानदार 👈कुछ अपने आप को सही बताने वाले अगर सही थे तो क्यों भागे सामना करते शासन प्रशासन की टीम से





बैराड़। खबर जिले के बैराड क्षेत्र से आ रही है। जहां आज प्रशासन ने खाद एवं बीज की दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की है। इस कार्यवाही की सूचना मिलते ही बैराड में संचालित लगभग 4 दर्जन दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग खडे हुए।


इस कार्यवाही के दौरान तीन दुकानदार जो कि मंडी रोड पर दुकान चला रहे थे उनको कार्यवाही की जद में लिया। इससे पहले भी दो दिन से उक्त टीम यहां कार्यवाही करना चाह रही थी।


परंतु टीम के पहुंचने से पहले दुकानदारों को इसकी सूचना लीक हो जाती थी। जिसके चलते दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग जाते थे।


जानकारी के अनुसार जिला कृषि उप संचालक यूएस तोमर ,सहायक संचालक एसएस घुरैया, एसएडीओ पोहरी आरडी राठौर के साथ आज मंडी रोड स्थित त्यागी बीज भंडार, विजयानंद बीज भंडार और राजौरिया क्रषि सेवा केन्द्र पर पहुंचकर छापेमार कार्यवाही की।


 प्रशासन के इस छापे की कार्यवाही से दुकानदारों में हडकंप मच गया।


छापे में दुकानों पर खाद के स्टॉक रजिस्टर केस मेमो खरीद बिक्री आदि में विसंगतियां पाए जाने के साथ खाद विक्रय करने की फिंगर मशीन भी बंद मिली।


घटिया स्तर के कीटनाशक एवं बीजों के सैंपल जांच हेतु टीम द्वारा लिए गए।


कृषि विभाग की टीम की छापामार कार्यवाही की जद में केवल 3 दुकानें ही आपाई जब तक अन्य विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.