रन्नौद :- रन्नौद कस्बा के लोग ने 9 जुलाई को मंदिर की जमीन का रास्ता पर कब्जे के खिलाफ सर्व समाज ने मोर्चा खोल के समस्त ग्रामीण ने बुधवार मन्दिर परिसर पर प्रदर्शन किया कोई विभागीय अमला नही आया तो तहसील पहुच कर धरना दिया।
तो शासन प्रशासन महकमा हरकत में आया और मौके पर पहुच कर नाप तोल कर जमीन मुक्त कराइ और मन्दिर के रास्ते पर बाउंड्री डाली तब जाकर मन्दिर के पुजारी ब ग्रामीण खुश हुए।
आपको यह भी बता दे कि मन्दिर के समीप सरकारी जगह पर भी दो लोग पण्डित एवं कंट्रोल वाले भदौरिया जी अवैध कब्जा कर अपने अपने घर का मन्दिर के सामने गेट तान दिए।
परन्तु शासन प्रशासन के जिम्मेदार ने उक्त जगह तक कोई निर्माण नही थोडा बैसे दिन व दिन अतिक्रमण धारी पैर पसार रहा है और बिना डायवर्सन की बिल्डिंग तानी जा रही यह सब शासन प्रशासन की आँखो के सामने हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं