हज पर जाने वाले हाजियो का जुमे की नमाज के बाद हुआ स्वागत। मुफ़्ती सुबानी साहब हज कमेटी जिला अध्यक्ष।
शिवपुरी :- शिवपुरी जिले के अंतर्गत समस्त हज यात्रियों को 12 जुलाई को बाद नमाज जुमा स्वागत किया गया आप सभी जिले वासियो आम और खास को ये इत्तेला दी गई थी और सभी ने शिरकत की है इस साल इंशा अल्लाह हज को जाने वाले तमाम हुज्जाज ए इकराम का इस्तक़बाल 12 जुलाई जुमा की नमाज़ के फौरन बाद शाही जामा मस्जिद में किया गया जिसमें शहर के तमाम आम ओ ख़ास आवाम से शिरकत की गुज़ारिश की थी सबने अ कर कार्यक्रम सफल बनाया
मिनजनिब
मुफ़्ती मेहबूब सुब्हानी
सदर ज़िला हज कमेटी शिवपुरी(मप्र)

कोई टिप्पणी नहीं