कांग्रेस नेता करतार सिंह व उनके पुत्र जसवीर यादव की सतर्कता से बुजुर्ग को समय पर गम्भीर अवस्था में पहुचाया जिला अस्पताल। लोडिंग बाहन ने बुजुर्ग में मारी टक्कर पैर में लगी खून की पिचकारी पैर फेक्चर । घण्टो बुजुर्ग डला रहा रोड पर नही ली किसी ने सुध फिर ग्राम के सरपंच ने ली सुध खुद की गाड़ी में बिठा ले गए उपचार के लिए।
कांग्रेस नेता करतार सिंह व उनके पुत्र जसवीर यादव की सतर्कता से बुजुर्ग को समय पर गम्भीर अवस्था में पहुचाया जिला अस्पताल।
लोडिंग बाहन ने बुजुर्ग में मारी टक्कर पैर में लगी खून की पिचकारी पैर फेक्चर ।
घण्टो बुजुर्ग डला रहा रोड पर नही ली किसी ने सुध फिर ग्राम के सरपंच ने ली सुध खुद की गाड़ी में बिठा ले गए उपचार के लिए।
रन्नौद -: रन्नौद थाना अंतर्गत शिवपुरी रोड पर रन्नोद कस्वे में दोपहर के समय एक बुजुर्ग में उस बक्त एक लोडिंग बाहन ने जोर दार टक्कर मार कर फरार हो गया परन्तु किसी ने दरिया दिली न दिखाते हुए न पुलिस को सूचना दी न एम्बुलेंस को कॉल की फिर काफी समय बुजुर्ग रोड पर देख किसी व्यक्ति ने डायल 100 को कॉल किया समय रहते उपलब्ध नही हुई।
जानकारी के अनुसार :-कोमल आदिवासी उर्म 65 बर्ष निवासी को सिंघारई से रन्नौद अपनी पेंशन लेने के लिए बैकं जा रहा था उसी समय तेज रफ्तार लोडिंग गाडी ने टक्कर मार दी ,रोड पर काफी समय तक पडा लोगो ने को फोन लगाया लेकिन दो घंटे तक डायल 100 नही आई,जिसके बाद ग्राम के सरपंच करतार सिंह यादव उनके पुत्र जसवीर यादव अपनी गाड़ी से लेकर अस्पताल ले गये जहा उसका उपचार चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं