जनसुनवाई फिर अजब जगब मामला आया प्रकाश में:- स्मैक को लेकर जागरूक लोगों ने दिया आवेदन, मोबाइल से रिकॉर्डिंग को मना करने लगे ए डी एम:-👈
शिवपुरी। आज शिवपुरी में कलेकट्रेट कार्यालय में शहर के समाज सेवी समीक्षा भार्गव और अभिनंदन जैन ने शहर में स्मैक को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन दिया।
इस दौरान अभिनंदन जैन अपने मोबाईल से पूरे मामले की रिकोडिंग करने लगे। जिसे लेकर एडीएम ने अभिनंदन को रिकोडिंग करने की मना किया।
जिस पर अभिनंदन ने कहा कि वह कोई क्राईम नहीं कर रहे अपितु इसकी रिकोडिंग कर रहे है। तभी मीडिया के कैमरे सामने आ गए। जिसे देखकर एडीएम बेकपुट पर आए और उन्होंने इस मामले में कार्यवाही का आश्वासन देकर चलता कर दिया।
जानकारी के अनुसार वसुंधरा शिक्षा प्रसार समिति की सदस्य समीक्षा भार्गव और शहर के समाज सेवी अभिनंदन जैन आज शहर की ज्वलंत समस्या स्मैक को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
जहां आज कलेक्टर कार्यालय में उपस्थिति नहीं थी। जिसपर आज जनसुनवाई को एडीएम आरएस बालोठिया सुन रहे थे। इस दौरान समीक्षा जब एडीएम के सामने उक्त मुदृदे को रख रही थी।?
इस पूरे घटनाक्रम का पीछे खडे समाजसेवी अभिनंदन जैन वीडियों बनाने लगे।
जिस पर एडीएम ने उन्हें वीडियों बनाने से रोका। उसके बाद जैसे ही मीडिया सक्रिय हुई तत्काल एडीएम बैकपुट पर आए और उन्होंने इस मामले में जनसुनवाई से बाहर आकर रिकॉडिंग करने की बात कही।
उसके बाद मामले को तूल पकडता देख एडीएम ने इस मामले में कार्यवाही की बात कहकर उनको चलता कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं