ससुराल पक्ष ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे मामला दर्ज👈
शिवपुरी। बीते रोज एक 24 वर्षीय मुस्लिम महिला समां खान पत्नि सलमान खां की रिपोर्ट पर उसके पति तथा ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया है।
जिन आरोपियों पर मामला कायम हुआ है उनमें पति सलमान खां, मुन्ना खां और शकीला खां आदि हैं।
आरोपियों पर भादवि की धारा 498ए और 34 के तहत देहात थाने में कायमी की गई है।
फरियादी समां खान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि उसका निकाह सलमान खान निवासी जवाहर कॉलोनी के साथ हुआ था।
शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे थे और वे उसकी मारपीट भी करते थे। ससुराल वालों की दहेज प्रताडऩा से परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया।
फिजीकल थाने में भी दर्ज हुआ दहेज प्रताडऩा का मामला कल फिजीकल पुलिस थाने में भी दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज हुआ है जहां महिला की रिपोर्ट पर उसके पति,
सास और ससुर के विरूद्ध मामला कायम किया गया है। फरियादिया आरती पत्नि सृजनकुमार राजे उम्र 25 साल निवासी पटेल नगर ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह सृजनकुमार राजे के साथ हुआ था और शादी के बाद से ही पति सहित ससुर प्रेमकुमार और सास गीता राजे उसे दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करते थे जबकि उसके पिता की आर्थिक हैसियत इस लायक नहीं थी कि वह अपनी बेटी के ससुराल वालों की दहेज इच्छा को पूरा कर सकें। दहेज प्रताडऩा से परेशान होकर उसने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं