अभियान:-👈सड़कों पर घूमते पशुओं को पुलिस पहना रही है रेडियम पट्टा, दुर्घटनाएं रोकने की कोशिश :-👈
रन्नौद:- जिले के थाना रन्नौद के थाना प्रभारी इन दिनों पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश में ग्रामीण बस्ती में जा कर पैदल गस्त दे रही है साथ ही वह आवारा पशुओ को रेडियम लगा कर लोगो की होने वाली दुर्घटना से बचाने का भरकस प्रयास है।
यह अभियान लगभग एक हप्ते से जारी है और आज दिनाक 28 जुलाई देर रात्रि भी रोड पर घूम रहे पशुओ को पट्टा व रेडियम लगाये यह एक बिशेष अभियान है जो कि हर थाना के थाना प्रभारियो द्वारा देर रात्रि लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. ।
सड़क के बीचो बीच बैठे आवारा पशु सड़क हादसों को न्योता दे रहे हैं.।
इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रन्नौद पुलिस ने आवारा पशुओं पर रेडियम पट्टा लगाना शुरू किया है. ।
पुलिस का मानना है कि इस पहल से यात्रियों और पशुओं के बीच होने वाले हादसों पर रोक लगेगी. बता दें कि रन्नौद थाना अंतर्गत रोड पर आवारा पशुओं की चपेट में आने से कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं. ।
वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से अब तक दर्जनों मवेशियों की जान भी जा चुकी है. ।
इस रेडियम पट्टे से वाहन चालकों को दूर से ही पशु के होने का संकेत मिल जाएगा और हादसा भी होने से बच जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं