pub-7443694812611045 शिवपुरी शहर के अंदर एक बड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन तीसरी बार शानदार रहा युवाओ का जलसा- ए- एजाज :-👈 मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ:-👈 लव पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी जिंदगी सम्माके सूरत हो खुदा या मेरी हो मेरे दम से युही मेरे बतन की जीनत जिस तरह फूल से होती है चमन की जीनत यही अंदाज में हुआ कार्यक्रम का समापन - Agnichakra

शिवपुरी शहर के अंदर एक बड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन तीसरी बार शानदार रहा युवाओ का जलसा- ए- एजाज :-👈 मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ:-👈 लव पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी जिंदगी सम्माके सूरत हो खुदा या मेरी हो मेरे दम से युही मेरे बतन की जीनत जिस तरह फूल से होती है चमन की जीनत यही अंदाज में हुआ कार्यक्रम का समापन



शिवपुरी। मध्यप्रदेश मुस्लिम एज्यूकेशनल सोसायटी जिला शाखा शिवपुरी द्वारा जिला शिवपुरी की मुस्लिम प्रतिभाओं का सम्मान समारोह एम.ई.एस. के प्रान्तीय अध्यक्ष साजिद कुरैशी की अध्यक्षता और भोज विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति डॉ. तारिक जफर के मुख्य आतिथ्य में लकी गार्डन में सम्पन्न हुआ।



 समारोह में ज्वाइंट कलेक्टर मकसूद अहमद, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी आसिफ अफगानी विशेष अतिथि रहे।


कार्यक्रम की शुरूआत कुराने पाक की तिलावत, हम्दो सना और नात से हुई। 





एड्वोकेट परवेज कुरैशी ने स्वागत भाषण देते हुए शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया। एम.ई.एस. की साल भर की कार गुजारी और भविष्य के संकल्पों पर जाहिद मुहम्मद खॉन ने प्रकाश डाला।



 आयोजन में आए मौलवी, डॉक्टर, साहित्य साधना, खैल, योग, उच्च शिक्षा तथा 80 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा शील्ड आदि देकर सम्मान किया गया।




डॉ. तारिक जफर पूर्व उपकुलपति भोज यूनिवर्सिटी का प्रान्तीय अध्यक्ष साजिद कुरैशी, ज्वाइंट कलेक्टर मकसूद अहमद ने सम्बोधन दिया। 



अखलाक खॉन ने केरीयर काउन्सलिंग कर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन यूसुफ अयाज खॉ, हाजी यूसुफ कुरैशी, डॉ. तबरेज कुरैशी, फीरोज खॉन ने किया। आभार प्रदर्शन शफीक शिवानी ने किया।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.