pub-7443694812611045 हादसा :-✒👈 बिजली विभाग एवं जिओ टावर वालो की लापरवाही चार भैंसो की मौत। कई बार ग्रामीण ने कहा था बाउंड्री करबा दो एक न सुनी और यह घटना घटित हो गई। - Agnichakra

हादसा :-✒👈 बिजली विभाग एवं जिओ टावर वालो की लापरवाही चार भैंसो की मौत। कई बार ग्रामीण ने कहा था बाउंड्री करबा दो एक न सुनी और यह घटना घटित हो गई।



मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद :-शिवपुरी । रन्नौद थाना अंतर्गत से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत घिलोन्द्रा  में एक गरीब परिवार पर उस बक्त गम का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके ही गांव के कुछ लोगो ने बताया कि आपके खेड़े में जो जिओ का टावर लगा है उक्त जगह के समीप करंट फैलने से आपकी भैसों में करन्ट लग गया करंट लगने से चार भैस की मौत हो गई।

शुक्रवार की देर शाम करन्ट लगना बताया जा रहा हैं। करन्ट की सूचना मिलने पर जिओ कंपनी के कर्मचारी पहुच गए।


फरयादी जगदीश प्रसाद राय व अनेक गांव वालो का  कहना है टॉवर वालो की कड़ी नींद के चलते ग्रामीणों ने कई बार बोला परन्तु एक न सुनी जिसके चलते यह चार भैंसो की मोत के साथ 2 से 3 लाख का नुकसान हुआ है।


गरीब परिवार पर दुःख का कहर टूट पड़ा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.