pub-7443694812611045 आये दिन छोटे बड़े नेता अधिकारी द्वारा विवादित बयान में जम कर शुर्खिया बटोर ते नजर आते है परन्तु एक बयान पुलिस महकमे के आला अधिकारी की जबान से आया सब सोच रह गए खास तोर पर महिलाओ में गुस्सा दिखाई दे रहा है कारण एक गलत महिला के चक्कर में अन्य को यह तंज हजम नही हो रहा है-:✒मध्यप्रदेश के डीजीपी का शर्मनाक बयान-:✒ - Agnichakra

आये दिन छोटे बड़े नेता अधिकारी द्वारा विवादित बयान में जम कर शुर्खिया बटोर ते नजर आते है परन्तु एक बयान पुलिस महकमे के आला अधिकारी की जबान से आया सब सोच रह गए खास तोर पर महिलाओ में गुस्सा दिखाई दे रहा है कारण एक गलत महिला के चक्कर में अन्य को यह तंज हजम नही हो रहा है-:✒मध्यप्रदेश के डीजीपी का शर्मनाक बयान-:✒




ग्वालियर -: मध्यप्रदेश पुलिस के डीजीपी ग्वालियर दौरे पर आये हुए थे एक बैठक के दौरान वह शब्द बोल दिए जो जम कर प्रशन पैदा कर दिए।

 महिलाओं के प्रति अपहरण के मामले आए दिन आते रहते हैं। अपहरण के ऐसे मामलों के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने जो बयान दिया वो अजीब है। 


उन्होंने अपहरण की घटनाओं के लिए लड़कियों को मिलने वाली आजादी के ही जिम्मेदार बता दिया है।


 वीके सिंह का ये बयान तब आया जब वे महिला संबंधी अपराधों पर जागरूकता के लिये तीन दिनों के दौरे पर ग्वालियर चंबल में थे।



यहां डीजीपी वीके सिंह ने कहा कि- 'एक नया ट्रेंड 363 के रूप में दिख रहा है, लड़कियां स्वतंत्र ज्यादा हो रही हैं, ।


स्कूलों में कॉलेजों में जा रही हैं तो आज के समाज में बढ़ती स्वतंत्रता एक तथ्य है। 


ऐसे में उनका जो सामना हो रहा है, इंटरेक्शन हो रहा है दूसरे लड़कों के साथ ये भी एक सच्चाई है।

ऐसे मामलों में वृद्धि देखने को मिली है कि घर से चली जाती हैं फिर रिपोर्ट होती है किडनैपिंग की'। सिहं के इस बयान के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.