pub-7443694812611045 सीईओ चिमन सिंह चौधरी के कई माह के कड़े प्रयास से एक बड़ी कार्यवाई । खनियाधाना के बाद अब रन्नौद सहकारी संस्था के कर्ता धर्ताओं पर मामला दर्ज अब खरैह के भी लोग पर लटक रही कार्यवाई की तलवार। कर्जमाफी में फर्जीवाड़ा करने वाले सहायक समिति प्रबंधक हरिशंकर सोनी पर धोखाधडी की एफ आई आर दर्ज। कर्ज माफ़ी में एक ऐसे व्यक्ति ने चिल्ला चिल्ला कर अपनी सदमे में जान गवा दी परन्तु समय रहते इस्तेयाक अली का कुछ नही हुआ। - Agnichakra

सीईओ चिमन सिंह चौधरी के कई माह के कड़े प्रयास से एक बड़ी कार्यवाई । खनियाधाना के बाद अब रन्नौद सहकारी संस्था के कर्ता धर्ताओं पर मामला दर्ज अब खरैह के भी लोग पर लटक रही कार्यवाई की तलवार। कर्जमाफी में फर्जीवाड़ा करने वाले सहायक समिति प्रबंधक हरिशंकर सोनी पर धोखाधडी की एफ आई आर दर्ज। कर्ज माफ़ी में एक ऐसे व्यक्ति ने चिल्ला चिल्ला कर अपनी सदमे में जान गवा दी परन्तु समय रहते इस्तेयाक अली का कुछ नही हुआ।


सीईओ चिमन सिंह चौधरी के कई माह के कड़े प्रयास से एक बड़ी कार्यवाई ।



खनियाधाना के बाद अब रन्नौद सहकारी संस्था के कर्ता धर्ताओं पर मामला दर्ज अब खरैह के भी लोग पर लटक रही कार्यवाई की तलवार।




 कर्जमाफी में फर्जीवाड़ा करने वाले सहायक समिति प्रबंधक हरिशंकर सोनी  पर धोखाधडी की एफ आई आर दर्ज।



कर्ज माफ़ी में एक ऐसे व्यक्ति ने चिल्ला चिल्ला कर अपनी सदमे में जान गवा दी परन्तु समय रहते इस्तेयाक अली का कुछ नही हुआ।


 मोहम्मद फरहान काजी :- रन्नौद /शिवपुरी। रन्नौद कस्बे में जहां ऋणमाफी योजना में फर्जीवाडा करने वाले सहायक समिति प्रबंधक पर पुलिस ने धोखाधडी सहित अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इससे पहले इस योजना में फर्जीबाडा के चलते खनियांधाना में भी समिति प्रबंधक पर मामला दर्ज हुआ है।



जानकारी के अनुसार प्राथमिक क्रषि साख सहकारी समिति संस्था रन्नौद के सहायक समिति प्रबंधक हरीशंकर सोनी ने किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से खाद बीज और कर्जा निकाल लिया था। जिसका किसानों को पता तक नहीं था। इस दौरान कांग्रेस की सरकार ने आते ही प्रदेश में किसानों का कर्ज माफी का आदेश निकाला। जब कर्जमाफी की सूची आई तो उसमें कई किसानों के ऐसे नाम सामने आए जिन्होंने कभी भी ऋण नहीं लिया और उनका नाम सूची में था। खालीक अहमद फारुकी को की भोपाल में किसी कम्पनी में कार्य करते है उन्होंने कभी कर्ज नही लिया और वह अंग्रेजी में साइन करते है जबकि फाइल देखि तो हिंदी में साइन थे जो कि मैच भी नही हुए ऐसे ही धर्मेन्द्र धाकड़ पुत्र अमर सिंह धाकड़ , श्रीक्रष्ण शर्मा  पुत्र वासुदेव शर्मा इनायत खान कमल सिंह कुशवाह गोविन्द सिंह जाट राजेन्द्र धाकड़ घनश्याम धाकड़ इस्तेयाक अली आदि ऐसे कई किसान के नाम है जिन्होने कभी कर्ज नही लिया हरि शंकर सोनी ने चोरी छुपके सब डकार गए।




 उसकी प्रशासन ने जांच टीम बनाकर उक्त मामलों की जांच कराई। जिसमें सबसे पहले खनियांधाना और उसके बाद अब पुलिस ने चिमनसिंह पुत्र किरण पाल सिंह चौधरी उम्र 54 साल उप पंजीयक सहकारी संस्था शिवपुरी की शिकायत पर आरोपी रन्नौद में सहायक सचिव हरीशंकर सोनी के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्र 116/19 धारा 420, 467, 468, 471, 409 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.