pub-7443694812611045 झोला छाप डॉक्टर द्वारा प्रधान मंत्री की जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवा को किया जा रहा अपमानित यानि देश के प्रधान मंत्री का अपमान एसडीएम से की शिकायत। जल्द हो सकती एक बड़ी कार्यवाई। बीएमओ को दिए रन्नौद के डॉक्टर के जांच के आदेश। - Agnichakra

झोला छाप डॉक्टर द्वारा प्रधान मंत्री की जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवा को किया जा रहा अपमानित यानि देश के प्रधान मंत्री का अपमान एसडीएम से की शिकायत। जल्द हो सकती एक बड़ी कार्यवाई। बीएमओ को दिए रन्नौद के डॉक्टर के जांच के आदेश।


झोला छाप डॉक्टर द्वारा प्रधान मंत्री की जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवा  को किया जा रहा अपमानित यानि देश के प्रधान मंत्री का अपमान एसडीएम से की शिकायत।



 जल्द हो सकती एक बड़ी कार्यवाई।


बीएमओ को दिए रन्नौद के डॉक्टर के जांच के आदेश।



रन्नौद कस्बे में मात्र एक दुकान ऐसी है जहाँ कम पैसे में अच्छी दवा देश के प्रधान मंत्री द्वारा जन औषधि केंद्र पर सप्लाई कर बाइ जा रही है बो भी शिवपुरी जिले में एक है।


आरोप 
सरकारी दवा खाने से मट्टी खा लो यह अच्छा यह झोला छाप डॉक्टर अब किसने ऐसा कहा है उक्त बात से मुकरते नजर अ रहे है जिले में एक लौते केंद्र पर बैठे अरविन्द तौमर जन औषधि रन्नौद ।



कुछ मेडिकल व डॉक्टर का कहना है प्रधान मंत्री की योजना के रूप में जो दवा केंद्र पर मिल रही है वह दवा के साथ में अन्य दवा भी रखी जा रही है जबकि नियम के खिलाफ है और अन्य झोला छाप  डॉक्टर पर दबाब बना कर जबरन पर्चे बनाने को कह रहे है अरविन्द तौमर और बहार से डॉक्टर को बुला कर फ़ीस ली जा रही है जब वह चले गए तो रन्नौद के डॉक्टर को बैठने को कहा जा रहा है जबकि यह कार्य भी सरकारी डॉक्टर का है जो बिना डिग्री वाले डॉक्टर का नही उनसे जबरन कर बाया जा रहा है


इनका कहना है:- आशीष तिवारी कोलारस एसडीएम रन्नौद की जन औषधि केंद्र के अरविन्द तोमर ने शिकायत की है हम बीएमओ को भेज कर जांच करा रहे है कि रन्नौद के झोला छाप डॉक्टर कितने पड़े लिखे है और कितनी डिग्री वाले है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.