परेशानी👇 चार माह से टूटी पड़ी पुलिया नही हो रही दुरुस्ती जिम्मेदार बे खबर। बारिश व ओवर लोड बाहन के कारण पुलिया का दोनों हिस्सा बह गया अब किसी भी बक्त बड़े हादसे से परहेज नही किया जा सकता है। घटिया निर्माण करके बनाई थी प्रधानमन्त्री सड़क की पुलिया । एक या दो दिन में नही जागा अमला तो कई जान जा सकती है
परेशानी👇
चार माह से टूटी पड़ी पुलिया नही हो रही दुरुस्ती जिम्मेदार बे खबर।
बारिश व ओवर लोड बाहन के कारण पुलिया का दोनों हिस्सा बह गया अब किसी भी बक्त बड़े हादसे से परहेज नही किया जा सकता है।
घटिया निर्माण करके बनाई थी प्रधानमन्त्री सड़क की पुलिया ।
एक या दो दिन में नही जागा अमला तो कई जान जा सकती है
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद :- जिले की तहसील रन्नौद के अंतर्गत ग्राम बिजरी की पुलिया चार माह से एक हिस्सा ओवर लोड बाहन के गुजरने ढ़य गया था जिम्मेदार अधिकार ने नही ली सुध तो देखते ही देखते पूरा पुलिया हुई जर्जर ।
अब बड़े बाहन एवं छोटी कार चालक को भी निकलने में अच्छी खासी परेशानी का समान करना पड़ रहा है उक्त रास्ते से प्रति दिन कई छोटे बड़े बाहन निकलते थे कारण पूरन खेड़ी का काफी शुल्क न देना पड़े इस कारण से बिजरी भड़ोता होते हुए कोलारस तथा फोरलेन से होते हुए अपना स्थान करने में मसगुल थे मजाल की शासन प्रशासन उन्हें रोक कार्यवाई की हिकमत तक नही दिखाई।
ग्रामीणों व नेताओ ने जिम्मेदार लोग से कई बार बताने पर भी पुलिया दुरुस्त नही कराई जा रही है ।
इनका कहना है
राजेश परिहार बिजरी
राजेश परिहार बिजरी
हम और ग्राम के क़ि लोग अधिकारी से बोल चुके है कोई सुनवाई नही हो रही है अभी बड़े बाहन की गाड़ी काफी प्रति दिन आती जाती थी परन्तु जबसे पुलिया का एक हिस्सा टुटा है जबसे बड़े बाहन ने रुड चेंज कर लिया अब बारिश से और दूसरा हिस्सा भी धसक गया अब किसी भी बक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
इनका कहना है
योगेन्द्र रघुबंशी (बन्टी भैया ) जिला पंचायत सदस्य
यह बड़ा ही गम्भीर मसला है मेने जी एम साहब से दो महीने पहले बात करी थी पैसा मंजूर का बोल रहे थे आज जैसे ही खबर लगी कि पुलिया का दूसरा हिस्सा भी धसक गया है तो तत्काल बात करी और वह एक दो दिन में काम चालू होने का भरोसा दिया है


कोई टिप्पणी नहीं