पड़डिया मस्जिद की जमीन खाली कराए प्रशासन: वक्फ बोर्ड भोपाल
पड़डिया मस्जिद की जमीन खाली कराए प्रशासन: वक्फ बोर्ड भोपाल
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद:- जिले के थाना रन्नौद क्षेत्र में थाना परिसर से कुछ कदम की दूरी पर मस्जिद स्थित है जो कि मस्जिद के पुराने कागजात भी मोजूद है और वह मस्जिद वक्फ कमेटी भोपाल में दर्ज है।
बार बार कमेटी को लिखित शिकयत मिलने पर वक्फ कमेटी के मुख्य कार्यापलन अधिकारी द्वारा शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रहा पी आदेशित किया है कि मस्जिद की जमीन पर जो अवेधनिक निर्माण कार्य हो रहा है उसको तुंरत रोका जाये और मुस्लिम व मस्जिद को सुरक्षा प्रदान करे।
लिखे पत्र में मस्जिद के लिए जमीन खाली कराने की मांग की है। शिवपुरी कलेक्टर को भेजे पत्र में बोर्ड ने रन्नौद में स्थित मस्जिद स्थान सूची दी है वह पंजीयन नम्बर 219/202 सम्लित है।
मस्जिद के आस पास लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। और दिन व दिन निर्माण ताने जा रहे है जिस कारण से मुसलमानों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
बोर्ड ने पत्र में कहा है चूंकि वक्फ बोर्ड मुसलमानों की धार्मिक जगहों पर प्रबंधक है, लेकिन बोर्ड की खाली जगहों पर निरपत पुत्र मंगल अर्जुन पुत्र मंगल ने पहले तो एक स्टाल रख ली थी और आज दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।
जिससे ग्राम का महौल भी गलत निर्मित हो रहा है ।
देखना यह होगा कि शिवपुरी कलेक्टर को बकील द्वारा भी फाइल लगाई गई है और विधायक महोदय भी साथ पहुच कर कलेक्टर महदोय को मामले से अवगत करा चुके है साथ में मुस्लिम समाज से शहर काजी मोहम्मद जाकिर काजी साहब भी मोजूद थे परन्तु अभी तक कार्य नही रोका गया ।
अभी फ़िलहाल में वक्फ कमेटी ने भी मामला संज्ञान में लेते हुए काम रोकने के आदेश दिए क्या कुछ कार्यवाई करने में सफल रहती है शिवपुरी कलेक्टर यह बड़ा सबाल रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं