pub-7443694812611045 ग्राम में कई जगह गन्दे नाली का पानी सड़क पर आने से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल:-जिम्मेदार मोन ग्रामीणों ने कई बार कराया जिम्मेदारों को अवगत नही हुई सुनवाई। रहगिरो व व्यापारियो को गन्दगी की सुगन्ध से हो रही काफी दिक्कत।। हाई स्कूल सदरबाजार कॉलोनी में स्कूल, जैन मंदिर है। रोड पर पानी भरे रहने के कारण वार्डवासियों के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे और मंदिर पर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसा नहीं है, कि वार्डवासियों दुकानदारो ने इस बारे में सरपंच सचिव व कई जिम्मेदार को अवगत नहीं कराया हो, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, जबकि रहवासी नेताओ को कई बार बता चुके है। मुक्ति धाम व खोकइ मठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर ग्राम पंचायत के लोगो ने सुध नही ली है। सरपंच सचिव ने कई जगह सीसी रोड तो बना दी परन्तु नाली नही होने से पानी की निकासी नही हो रही और वार्डवासी बड़े ही परेशान देखाई दे रहे है कोई सुनने वाला नही दुकानदारो को ग्राहक की काफी कहा सुनी भी हो बैठती है। - Agnichakra

ग्राम में कई जगह गन्दे नाली का पानी सड़क पर आने से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल:-जिम्मेदार मोन ग्रामीणों ने कई बार कराया जिम्मेदारों को अवगत नही हुई सुनवाई। रहगिरो व व्यापारियो को गन्दगी की सुगन्ध से हो रही काफी दिक्कत।। हाई स्कूल सदरबाजार कॉलोनी में स्कूल, जैन मंदिर है। रोड पर पानी भरे रहने के कारण वार्डवासियों के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे और मंदिर पर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसा नहीं है, कि वार्डवासियों दुकानदारो ने इस बारे में सरपंच सचिव व कई जिम्मेदार को अवगत नहीं कराया हो, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, जबकि रहवासी नेताओ को कई बार बता चुके है। मुक्ति धाम व खोकइ मठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर ग्राम पंचायत के लोगो ने सुध नही ली है। सरपंच सचिव ने कई जगह सीसी रोड तो बना दी परन्तु नाली नही होने से पानी की निकासी नही हो रही और वार्डवासी बड़े ही परेशान देखाई दे रहे है कोई सुनने वाला नही दुकानदारो को ग्राहक की काफी कहा सुनी भी हो बैठती है।


ग्राम में कई जगह गन्दे नाली का पानी सड़क पर आने से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल:-जिम्मेदार मोन




ग्रामीणों ने कई बार कराया जिम्मेदारों को अवगत नही हुई सुनवाई।





रहगिरो व व्यापारियो को गन्दगी की सुगन्ध से हो रही काफी दिक्कत।




रन्नौद / शिवपुरी। जनपद बदरवास के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रन्नौद  नगर के वार्ड के लोग पिछले कई वर्षों से पानी निकासी नहीं होने के कारण रोड पर पानी भरने की समस्या से जूझते आ रहे हैं। 


ऐसा नहीं है, कि वार्डवासियों दुकानदारो ने इस बारे में सरपंच सचिव व कई जिम्मेदार को अवगत नहीं कराया हो, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, जबकि रहवासी नेताओ को कई बार बता चुके है।


कई बार अशोकनगर मार्ग पर सफाई हो चुकी परन्तु नाली न होने के कारण निकासी नही हो रही और इधर सफाई होती है उधर चन्द घण्टे बाद जस कि तस हो जाती है गन्दगी।



 मुक्ति धाम व खोकइ मठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर ग्राम पंचायत के लोगो ने सुध नही ली है।




सरपंच सचिव ने कई जगह सीसी रोड तो बना दी परन्तु नाली नही होने से पानी की निकासी नही हो रही और वार्डवासी बड़े ही परेशान देखाई दे रहे है


कोई सुनने वाला नही दुकानदारो को ग्राहक की काफी कहा सुनी भी हो बैठती है।

लेकिन पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण होटलो व छोटे चाय व चाट के स्टॉल एवं घरों से निकलने वाला पूरा पानी सड़क पर आ जाता है। इतना ही नहीं आस-पास में पड़े खाली प्लाटों में यह पानी भर जाता है। बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध नहीं होने से बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बढ़ जाती है।


 लगातार पानी भरने से सीसी सड़कें खराब हो रही है। आम रास्ते लबालब होने से राहगीरों को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूल व आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चे फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। इस समस्या से परेशान वार्डवासी जिम्मेदारों को कई बार आवेदन देकर जल निकासी के लिए नालियों जगह बड़ा नाला बनवाने की मांग कर चुके हैं।

स्कूली बच्चों से लेकर श्रद्धालुओं को होती परेशानी।




हाई स्कूल सदरबाजार कॉलोनी में  स्कूल, जैन मंदिर है। रोड पर पानी भरे रहने के कारण वार्डवासियों के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे और मंदिर पर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। 



धर्मेन्द्र जैन (बल्लू सेट) ,दिलीप नरवरिया ,बन्टी राठौर ,अर्जुन, राठौर, शबाज पठान ,शिखर जैन, कहना है कि रोड पर पानी भरने से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बीच रोड पर पानी भरे रहने के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। मोहल्ले में भी गंदगी की समस्या को भी बढ़ावा मिल रहा है। पिछले कई सालों से मुद्दा उठाने के बावजूद नाले की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका है।


  पानी भरने की समस्या से वार्डवासी काफी परेशान है। हमने रोड पर पानी भराव की समस्या से निजात पाने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। यहां तक की वार्डवासी सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर चुके हैं।धर्मेन्द्र जैन उर्फ़ बल्लू। निवासी रन्नौद।






बीच रोड पर पानी भरे रहने कारण आए दिन छोटे छोटे बच्चे उसमें गिरते रहते हैं। बीच रोड पर पानी भरने के कारण रोज काफी दिक्कत होती है और लोगो की गाड़ी भी फिसल कर गिर जाती है पत्रकार महोदय जी आप भी दो बार उक्त गन्दगी में गिर चुके हो और चोटिल भी हुए थे। दिलीप नरवरिया निवासी रन्नौद






पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी रोड पर भरा रहता है, जिससे वार्डविायों व ग्राहक को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को लेकर कई बार सरपंच सचिव से बोल चुके है आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। शबाज पठान निवासी रन्नौद दुकानदार





रन्नौद के कई मार्ग पर गन्दगी है इसका मुख्य कारण है रोड तो है परन्तु नाली नही है जिससे यह समस्या पैदा हो रही है अर्जुन राठौर निवासी रन्नौद दुकानदार।





बेदमऊ रोड पर काफी बर्ष से गन्दगी है जिम्मेदार नही सुन रहे और नाली न होने के कारण रोड पर गन्दा पानी भर रहा है रहगिरो को बदबू के बीच निकलना पड़ता है बन्टी राठौर दुकानदार रन्नौद निवासी


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.