स्पेशल:-👈बिजली गिरने की सूचना पर देर रात्रि 11 बजे तक बड़ा क़ब्रेज मीडिया हॉउस👈 आकाशीय बिजली गिरने से 70 बकरा बकरियों की मौत।जिम्मेदार रहे पूरा समय बे खबर बकरी मालिक व ग्रामीण ने कई बार किये बरिष्ठ को कॉल नही आया कोई जबाब । फिर नायब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर को भी कराया अवगत नही ली उन्होंने भी सुध।। दो गरीब भाई पर टूटा दुःख का पहाड़ याकूब खान नोशे खान दोनों ही भाई की 75 से 80 बकरा बकरी के नग थे जो कि आकाशीय बिजली से खत्म हो गई बकरी है हलाकि अभी 35 मृत मिली और 5 गम्भीर घायल मिली 25 भी सायद खत्म हो गई।
स्पेशल:-👈बिजली गिरने की सूचना पर देर रात्रि 11 बजे तक बड़ा क़ब्रेज मीडिया हॉउस👈
आकाशीय बिजली गिरने से 70 बकरा बकरियों की मौत।जिम्मेदार रहे पूरा समय बे खबर
बकरी मालिक व ग्रामीण ने कई बार किये बरिष्ठ को कॉल नही आया कोई जबाब ।
फिर नायब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर को भी कराया अवगत नही ली उन्होंने भी सुध।
दो गरीब भाई पर टूटा दुःख का पहाड़ याकूब खान नोशे खान दोनों ही भाई की 75 से 80 बकरा बकरी के नग थे जो कि आकाशीय बिजली से खत्म हो गई बकरी है हलाकि अभी 35 मृत मिली और 5 गम्भीर घायल मिली 25 भी सायद खत्म हो गई।
देर रात्रि जनता हुई थी बेकाबू रोड रोक करने लगे रही प्रदर्शन । किसी ने सलाह दी तहसीलदार महोदय ने नही ली सुध तो उनके ऑफिस के सामने पटको वही मृत बकरा बकरी वही मिलेगा न्याय ।देर रात्रि पहुचे और पटक दी ।मोके पर सूचना मिलने पर रन्नौद थाना प्रभारी जा पहुचे और परिजन को लेकर थाना में रिपोर्ट लिखी बाद में पशु चिकत्सक को बुलाया फिर उन्होने बिना चीड़ा फाड़ी करे ऐसे ही पीएम कर रिपोर्ट दे दी समझ से परे।सूत्र
रन्नौद /शिवपुरी :- रन्नाौद थाना क्षेत्र में शनिवार को जोरदार बारिश हुई लगातार दूसरे दिन बारिश का सिलसिला जारी रहा, ।
इससे नदी नाले उफान पर आ गए। समीपस्थ इलाके में गाज गिरने से 70 बकरियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
लेकिन 70 बकरियां आकाशीय गाज की चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ बकरी मालिक को भी झटके लगे जो पूरा समय बेहोश पड़ा रहा मीडिया और सरपंच व गांव की लोगो की आवाज सुन कर रोने लगा में मर जाऊंगा मेरा सब कुछ खत्म हो गया मेरी तहसीलदार ने एक नही सुनी हमे तहसीलदार पर कार्यवाई चाहिए।
एक तरफ जहां रन्नाोद में बारिश हुई तो दूसरी ओर शहर में भी हल्की बारिश होती रही।
करीब आधे घंटे हुई बारिश से लोगों को उमस में राहत मिली।
रन्नाौद के पास जंगल में मोहम्मदपुर गांव में रहने वाले याकूब खान बकरी चराने के लिए गया था तभी आकाशीय गाज गिर गई जिससे बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि याकूब बेहोश गया था। याकूब के भाई नौशे खान ने बताया कि आकाशीय गाज गिरने के बाद जब वह अपने गांव वालों के साथ जंगल में आए तो वहां याकूब बेहोश पडा था जिसके बाद उसे ट्रेक्टर से रन्नाौद अस्पताल लाया गया।
नौशे खान ने यह भी बताया कि 70 से 75 बकरा बकरियों की मौत हो गई क्योंकि हम दोनों भाई के पास 80 नग थे जो 35 मृत अवस्था में मिले और 5 घायल मिली बाकि मिली नही।
जबकि उनके परिवार की आजीविका का साधन यहीं बकरियां थी।
आक्रोशित पशु मालिको ने दो ट्राली में लाई मृत बकरा बकरियो को रन्नौद उप तहसील परिसर में नायब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर के केबिन के सामने डाल दी और उचित मुआबजा की मांग कि है और कार्यवाई की भी बात कहते नजर अ रहे है ।
क्योंकि बिजली करीब 3 और 4 बजे की गिरना बताया जा रहा है ग्रामीणों ने व मृतक बकरा बकरी के मालिक ने सतेंद्र गुर्जर नायब तहसीलदार को कॉल किया था।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम अपनी टीम और पुलिस टीम भेज रहे है लेकिन पूरा दिन इन्तेजार किया कोई सुनवाई नही हुई क्योंकि वह गरीब था और इधर ईश्वर की तरफ से मार पड़ी वह मार तो एक भाई याकूब तो नही झेल पाया और बिजली के तड़के से वही बेहोश पड़ा रहा और जिम्मेदार ने एक पल भी अ कर खबर नही ली।
फिर ग्रामीण ने मीडिया को कॉल किया तब मीडिया व गांव के सरपंच के हस्तापेच से टैक्टर के सहारे जंगल में पहुचे और कड़ी मशक्कत से जंगल में दस्तक दी देखा तो वहां पर 35 बकरा बकरी मृत मिली व 5 गम्भीर रूप से घायल थी और ग्रामीण व बकरी मालिक द्वारा बताया गया है 25 नग जो कि वह ला पता है उनकी कोई सुराग नही लगा है कहि न कहि वह भी बिजली की धमक से कहि दूर जा कर खत्म हो गई है ।
इनका कहना है 👇
याकूब खान मृतक बकरा बकरियो के मालिक मोहम्मदपुर निवासी
साहब हमारी कुछ मदद करबाओ मेरा घर खर्चे का जो सादन था वह खत्म हो गया में जंगल में बकरी चरा रहा था और मेरा भाई नोशे खान साथ थे हमे खबर लगी कि अकाझिरी में समाज में गमी हो गई तो एक मय्यत में चला गया और में वही रहा तेज बारिश और बिजली कड़की में पेड़ की आड़ में आया वही पास के पेड़ में बकरा बकरी आई अचानक बिजली गिरी और 35 बकरा बकरी खत्म हो गई और बाकी ला पता है।
इनका कहना है
अनीश खान मोहम्मदपुर निवासी
आज तेज बारिश के साथ बिजली एक जंगल में गिरी जहां बकरी चरा रहे याकूब खान व उनके भाई नोशे खान की 35 बकरी मृत व 5 घायल एवं 25 गायब है जिसकी सूचना नायब तहसीलदार रन्नौद को दी लेकिन उन्होंने कोई सुध नही ली पूरा दिन ग्रामीण व मृतक बकरी मालिक परेशान होते रहे देर रात्रि मृतक बकरा बकरी को तहसील में जा कर फेंक दी बिना पीएम करे वहां से मृत बकरा बकरी को वहां से तहसीलदार ने भरबा कर जाने को कहा मजबूरन हमे जाना पड़ा बाद में केवल कागजी रिपोर्ट तैयार की और डॉक्टर से पीएम रिपोर्ट बनबा दी बो भी हमे नही मिली।
कुल मिला कर राजस्व अमले की घोर गलती सामने आई है जिला अधिकारी को कोई न्याय के लिए कदम उठाना चाहिए और समय रहते राहत राशि पीड़ित को मिले।
उक्त मामले में मीडिया ने नायब तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर से संपर्क साधा परन्तु कॉल अटेंड नही किया।
(1)फोटो केप्चर एक बोहोश पड़ा मृतक बकरी मालिक याकूब खान
(2)फोटो केप्चर तहसील परिसर में मृत बकरी फेकने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची।
(3)फोटो केप्चर देर रात्रि नईदुनिया प्रतिनिधि व सरपंच ने टैक्टर से जंगल में दस्तक दी।
(4)फोटो केप्चर आक्रोश ग्रामीण व बकरी मालिक ने पहले रोड पर खड़े हो गए बाद में नायब तहसीलदार ऑफिस के बहार बैठे लोग ब मृत बकरा बकरी









कोई टिप्पणी नहीं