हादसा एंड ला- परवाहि:-👈 बिना परमिट के ही ठेकेदार ने किसान को चढा दिया ट्रासफार्मर रखने, करंट से मौत👈 रजक परिवार में पसरा मातम
शिवपुरी। जिले के हिनौतिया गांव में एक किसान के खेत पर ट्रांसफार्मर रखने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई है।
पुलिस विवेचना में सामने आया है कि ठेकेदार बिना परमिट लिए काम करवा रहा था। 11 केवी लाइन पर पेड़ की डाली टूटकर गिर गई थी और ट्रांसफार्मर के तारे से टकरा जाने से करंट आ गया।
हुकुम सिंह रजक (45) निवासी फतेहपुर शिवपुरी गुरुवार की शाम 5 बजे अपने गांव में ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए लाइन खिंचवा रहा था
,लेकिन अचानक तार में करंट आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। विवेचना अधिकारी एएसआई शिवसिंह गुर्जर ने बताया कि 11 केवी लाइन पर पेड की डाली टूटकर गिर गई।
ट्रांसफार्मर वाले तार से टकरा जाने से हुकुमसिंह काे करंट लग गया।
ठेकेदार द्वारा काम को लेकर परमिट नहीं लिया गया था। घटना वाले दिन दूसरे मजदूर भी काम कर रहे थे जो करंट लगने से बच गए।
ठेकेदार का नाम मुकेश शर्मा बताया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं