pub-7443694812611045 एक रात में 6 घरों को चोरों ने बनाया निशाना , ताले तोड लाखों रुपए चुराकर फरार ।।। जिले के अंतर्गत हो रही लगातार चोरी पूर्व की घटना ट्रेस नही हो रही और आज रन्नौद थाना में क्षेत्र में एक बड़ी चोरी पुलिस को बनी चुनोती । चोरी का अनुमान लगभग 30 लाख से अधिक बताई जा रही है । पूरा थाना व ग्रामीण हुए चिकर गिन्नी आखिर मजारा क्या है एक थाना क्षेत्र में इतनी चोरी बो भी एक ही रात में चार जगह के चटके ताले परिजन ने पहुचे थाना कर रहे कार्यवाई की मांग। बिन चोरी के सक में युवक को अदमरा किया। नहीं थम रही चोरी की घटनाएं. पूर्व में बैंक की चोरी और अन्य 8 जगह की भी चोरी आज दिनाक तक ट्रेस नही हुई - Agnichakra

एक रात में 6 घरों को चोरों ने बनाया निशाना , ताले तोड लाखों रुपए चुराकर फरार ।।। जिले के अंतर्गत हो रही लगातार चोरी पूर्व की घटना ट्रेस नही हो रही और आज रन्नौद थाना में क्षेत्र में एक बड़ी चोरी पुलिस को बनी चुनोती । चोरी का अनुमान लगभग 30 लाख से अधिक बताई जा रही है । पूरा थाना व ग्रामीण हुए चिकर गिन्नी आखिर मजारा क्या है एक थाना क्षेत्र में इतनी चोरी बो भी एक ही रात में चार जगह के चटके ताले परिजन ने पहुचे थाना कर रहे कार्यवाई की मांग। बिन चोरी के सक में युवक को अदमरा किया। नहीं थम रही चोरी की घटनाएं. पूर्व में बैंक की चोरी और अन्य 8 जगह की भी चोरी आज दिनाक तक ट्रेस नही हुई


एक रात में 6 घरों को चोरों ने  बनाया निशाना , ताले  तोड लाखों रुपए चुराकर  फरार  ।।।   


 
जिले के अंतर्गत हो रही लगातार चोरी पूर्व की घटना ट्रेस नही हो रही और आज रन्नौद थाना में क्षेत्र में एक बड़ी चोरी पुलिस को बनी चुनोती ।

चोरी का अनुमान लगभग 30 लाख से अधिक बताई जा रही है ।


पूरा थाना व ग्रामीण हुए चिकर गिन्नी आखिर मजारा क्या है एक थाना क्षेत्र में इतनी चोरी बो भी एक ही रात में चार जगह के चटके ताले।



परिजन ने पहुचे थाना कर रहे कार्यवाई की मांग।
बिन चोरी के सक में युवक को अदमरा किया।



नहीं थम रही चोरी की घटनाएं.

पूर्व में बैंक की चोरी और अन्य 8 जगह की भी चोरी आज दिनाक तक ट्रेस नही हुई ।

रन्नौद :- जिले के थाना क्षेत्र रन्नौद नगर में शुक्रवार देर रात्रि कोई बड़े चोरो गैंग ने कई स्थान पर पहुच कर चोरी की घटना को अनजाम दिया इस घटना में 30 लाख से अधिक की चोरी बताई जा रही है सबसे बड़ी चोरी द्वारिका बोहरे व विजय बौहरे के यहां नगद व सोना चांदी के आभूषण की कीमत 20 लाख बताई जा रही है।

इसी क्रम में एक जयकुमार जैन के यहां चोरी हुई जिसमें उनके पहले वाले कमरे से 1 लाख 50 हजार नगद व 4 .15 किलो चांदी की चोरी बताई जा रही तथा हरगोविंद मिश्रा के यहां पेंट रखे पैसे गए है जिसका अनुमान नही है व इन्ही की एक बाइक जो की देर रात्रि में चोरी हुई थी।



 वह शातिर चोर खरैह  में गाड़ी का टायर फटने के कारण उक्त गाड़ी को वही छोड़ गए और एक लाल कलर की तोलिया भी मिली है रोड के कई कैमरे देखे तो लाल तोलिया वाला शख्स दिख रहा है और तोलिया मिली उसी की है।



अब देखने वाली बात यह कि घटना कितने समय में ट्रेस करने में सफल रहेंगे पुलिस के अधिकारी।
इनका कहना है
 कैलाश नारायण शर्मा थाना प्रभारी रन्नौद
अभी एडिशनल साहब ने व एसडीओ कोलारस व रन्नौद पुलिस ने जगह जगह घटना स्थल पर जा कर देखा गया काफी मात्रा में चोरी हुई है अब लोग चोरी तो बता रहे है यह बड़ा ही जाच का विषय है हालांकि चोर अज्ञात है पुलिस पड़ताल कर रही है जल्द चोर जेल की सलाखों के पीछे होंगे


इनका कहना है 
पंकज तिवारी निवासी रन्नौद जिनके यहां हुई चोरी
👇
मेरे पाप सुबह उठे और फ्रेश होने गए थे वापस अ कर देखा तो गेट टूटा मिला मुझे आवाज दी में जगा तो देखा नकाब पॉश बदमाश थे और हथियार लेस थे हम कुछ करते जब तक सब भाग गए


इनका कहना है 
जयकुमार जैन जिसके यहां हुई चोरी
में सुबह उठा तो देखा पहले कमरे के गेट टूटे जिसमे अलमारी में रखा दुकान दारी का पैसा 1 लाख 10 हजार नगद व 4 किलो से अधिक चांदी भी चली गई और तीन कमरो का भी सामान व घर खर्च का सामान भी ले गए

☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝☝             


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.