भड़ोता की दोनों घाट पर पानी का बहाव काफी जिम्मेदार की नही कोई टीम मौजूद घटना किसी भी बक्त हो सकती है।
रन्नौद-: जिले की तहसील कोलारस व बदरवास के अंतर्गत स्थित सिंध नदी में इस बार काफी बारिश से बार बार बारिश के चलते कई जगह बने ।
स्टोक डेम बने हुए जिसके चलते पानी कम अ रहा है ।आस पास परन्तु जब नदी काफी ऑवर फॉलो हो रही तो सिंध नदी के भड़ोता व रेशम माता के दोनों घाट पर इस समय छोटे छोटे डेम फुल होने के कारण पानी ऊपर से होकर दोनों घाट पर निकल गया।
जिससे लोगो का आगमन काफी प्रभावित हो रहा है इसी क्रम में आम जन अपनी जान की परवाह न करते हुए खुद तो निकल रहे है सायद वह पानी के तेज बहाव में तेर कर निकलना जानते हो।
लेकिन ऐसा महिला से तो नही होगा और निकल रहे टू व्हीलर के साथ पीछे महिला को लेकर निकल रहे इस बीच जिम्मेदार की कोई टीम मौजूद नही आये दिन हादसों से आम जन व शासन प्रशासन महकमा हरकत में क्यों नही अ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं