BIG ऑपरेशन जनता कहे हमे कछु न मिलो अधिकारी कहे सब ठीक चल रहा है#मामला समझ से परे -:👈ग्रामीण को नही मिला था चार माह से राशन :-खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार महकमा अंदरुनी हरकत में आया था परन्तु जो 24 अगस्त शनिवार को देहरदा पर पकड़ी थी पीडीएस के माल से लड़ी लोडिंग गाड़ी आज दिनाक तक मामला शून्य ठाठी शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाच से पहले पकड़ा कण्ट्रोल का माल माय लोडिंग गाड़ी के साथ। परन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी नही हुई कार्यवाई फ़ूड अधिकार परमार बोले मामला संधिग है जिले में अग्रिम कार्यवाई के लिए भेज दिया है
ग्रामीण को नही मिला था चार माह से राशन :-खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार महकमा अंदरुनी हरकत में आया था
परन्तु जो 24 अगस्त शनिवार को देहरदा पर पकड़ी थी पीडीएस के माल से लड़ी लोडिंग गाड़ी आज दिनाक तक मामला शून्य
ठाठी शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाच से पहले पकड़ा कण्ट्रोल का माल माय लोडिंग गाड़ी के साथ। परन्तु चार दिन बीत जाने के बाद भी नही हुई कार्यवाई
फ़ूड अधिकार परमार बोले मामला संधिग है जिले में अग्रिम कार्यवाई के लिए भेज दिया है
मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद /शिवपुरी :- 24 अगस्त के दरमियान कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने माय गाड़ी के साथ पीडीएस का माल देहरदा चौहारा से पकड़ा और खुद के ऑफिस रखबा दिया बाद में थाना परिसर में रखा गया सबाल यह खड़ा हो रहा है अभी तक कार्यवाई क्यों नही हुई
कोलारस अनुविभाग के क्षेत्र ठाठी ग्राम पंचायत की उचित मूल्य की दुकान आजकल बहुत ही हाईप्रोफाइल हो गयी है। पिछले तीन से चार माह में इस दुकान पर खाद्यान्न में गड़बड़ी की कई शिकायतें हुईं, इसके बाद नईदुनिया न्यूज व अग्निचक्र न्यूज टीम ने खबर को प्रमुखता से दिखाई थी ।
एसडीएम ने जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए थे ।
फ़ूड इस्पेक्टर के जांच से पहले ही माल को माय गाड़ी के साथ एसडीएम महोदय के निर्देश में पकड़ी गई।
परंतु विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही अब तक नही की।
खाद्यान न मिल पाने से वंचित ग्रामीण ने मीडिया से गुहार लगा कऱ मामले से अवगत करा कर अबाज बुंलद की थी ।
उक्त मामले के संबंध में दो तीन बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं आला अधिकारी को इसके बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई।
दुकान की जांच की गई तो पाया कि 420 में से 413 लोगो को इस महीने खाद्यान मिला है।
सबाल पिछले महीने का हाइप्रोफाइल हो रहा है।
प्रशासन से कार्यवाही का भय न होने के चलते दोपहर समय उपरांत दुकान के सेल्समेन ने एक मेटाडोर भरकर गरीबों के हिस्से का गेंहू बेचने के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम तिवारी ने देहरदा तिराहे के नजदीक जाकर उक्त गाड़ी को पकड़ कर अपने कार्यालय पर ले आये। बाद में उसे जब्त कर कोलारस पुलिस थाने में रखवा दिया है।
उक्त गेंहू को पकड़े हुए 120 घण्टे से भी अधिक समय हो चला है। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
आज दिनाक तक कार्यवाई न होना
बड़ा बिषय का खेद है:-
बड़ा बिषय का खेद है:-
सरकारी टैग लगे हैं बोरों पर
एसडीएम द्वारा पकड़ी गई गेंहू से भरी पिकअप पर रीवा की किसी सोसायटी के सरकारी टैग लगे हुए हैं।
एसडीएम द्वारा पकड़ी गई गेंहू से भरी पिकअप पर रीवा की किसी सोसायटी के सरकारी टैग लगे हुए हैं।
फिर अभी तक किस गुफ्तगुह् की सुगबाहट:-समझ से परे।
राजनीति का मुद्दा बनती जा रही उक्त दुकान तथा पकड़ा गया माल:-
नईदुनिया व मीडिया हॉउस प्रतिनिधि ने भी लिखित में एसडीएम महोदय को आवदेन दिया है कि कई गरीब को चार माह से खाद्यान नही मिला है।
इनका कहना है👇👈
आशीष तिवारी कोलारस एसडीएम(आई ए एस)
हमने जो गाड़ी पकड़ी है जांच जारी है आप बता रहे गाड़ी पहले भी पकड़ी जा चुकी है बो अलग बिषय है मेरे समय में ऐसा नही होगा और जल्द कार्यवाई भी होगी गाड़ी अभी जप्ती में है
आशीष तिवारी कोलारस एसडीएम(आई ए एस)
हमने जो गाड़ी पकड़ी है जांच जारी है आप बता रहे गाड़ी पहले भी पकड़ी जा चुकी है बो अलग बिषय है मेरे समय में ऐसा नही होगा और जल्द कार्यवाई भी होगी गाड़ी अभी जप्ती में है
इनका कहना है👇
सतीश चौहान थाना प्रभारी कोलारस
आप जो मामला बता रहे है मेरे संज्ञान में नही है अगर एसडीएम साहब ने पीडीएस की गाड़ी पकड़ी है तो जप्ती में रोजनामचा में रिपोर्ट दर्ज है।
सतीश चौहान थाना प्रभारी कोलारस
आप जो मामला बता रहे है मेरे संज्ञान में नही है अगर एसडीएम साहब ने पीडीएस की गाड़ी पकड़ी है तो जप्ती में रोजनामचा में रिपोर्ट दर्ज है।
इनका कहना है👇
रूपेंद्र परमार फ़ूड अधिकारी
रूपेंद्र परमार फ़ूड अधिकारी
हमारे पास दो जगह का प्रभार है
जिस ठाठी जगह की मीडिया के माध्यम से और ग्रामीण की शिकायत की खवर मिली थी वहां जा कर देखा तो कार्ड धारको के हिसाब से सही है और मशीन में भी थोडा बहुत कम बता रहा है बाद बाकि सब ठीक है।
जिस ठाठी जगह की मीडिया के माध्यम से और ग्रामीण की शिकायत की खवर मिली थी वहां जा कर देखा तो कार्ड धारको के हिसाब से सही है और मशीन में भी थोडा बहुत कम बता रहा है बाद बाकि सब ठीक है।
बॉक्स:- सबाल दर सबाल जब जो पीडीएस का गेंहू पकड़ा है अगर ठाठी उचित दुकान का नही है किसी किसान का है तो जहाँ जनता अबाज उठा रही वह फर्जी है बे बुनियाद है तो उन पर कार्यवाही करे जिम्मेदार आला अधिकारी।
बैसे कार्यवाई न होना फिर नईदुनिया व अग्निचक्र मीडिया हॉउस करेगा बड़ा खुलासा माय फुल एविडेंस के साथ.............👈
इनका कहना है
राम क्रष्ण रघुबंशी
👇👉जो माल पकड़ा है आज दिनाक तक कार्यवाई नही हुई जबकि वह माल ठाठी उचित मूल्य की दुकान का है ओर 10 से 20 लोग कहने को तैयार है और एसडीएम साहब के पास आवेदन भी देकर भी अ चुके है अब तक कार्यवाई नही हुई मामला समझ से परे है
👇👉जो माल पकड़ा है आज दिनाक तक कार्यवाई नही हुई जबकि वह माल ठाठी उचित मूल्य की दुकान का है ओर 10 से 20 लोग कहने को तैयार है और एसडीएम साहब के पास आवेदन भी देकर भी अ चुके है अब तक कार्यवाई नही हुई मामला समझ से परे है

कोई टिप्पणी नहीं