Home
/
Shivpuri
/
रन्नौद सेक्टर के ग्राम सेसई में आई सी डी एस द्वारा ग्राम सेसई में बाल शिक्षा केंद्र का उद्घाटन :- डिप्टी कलेक्टर ने काटा फीता
रन्नौद सेक्टर के ग्राम सेसई में आई सी डी एस द्वारा ग्राम सेसई में बाल शिक्षा केंद्र का उद्घाटन :- डिप्टी कलेक्टर ने काटा फीता
रन्नौद सेक्टर के ग्राम सेसई में आई सी डी एस द्वारा ग्राम सेसई में बाल शिक्षा केंद्र का उद्घाटन :- डिप्टी कलेक्टर ने काटा फीता
रन्नौद:- जिले की जनपद बदरवास के तहत आने वाला सेक्टर रन्नौद के ग्राम पंचायत सेसई में आगनवाड़ी की जगह अब से बाल शिक्षा केंद्र खोला गया है।
जिसके तहत भोपाल से ग्राम सेसई को चुना गया था जिसमे आज फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
जिसमे बच्चों को स्कूल बेग व अन्य सामग्री का वितरण किया गया और अधिक से अधिक बच्चों को आने का आग्रह किया गया।
बदरवास ब्लॉक में भोपाल से पहला बाल शिक्षा केंद्र रन्नौद के सेसई को चुना गया और आशा कार्यकर्ता की जगह अब शिक्षिका में तवदील किया अभी तक ब्लॉक में एक ही केंद्र खोला गया है।
जबकि पुरे प्रदेश में आज के दिन 313 प्रथम चरण में नए केंद्र का उद्घाटन किया 28 अगस्त 2019 के दिन से ही 3 साल से लेकर 6 साल तक बच्चों का पढ़ाई लिखाई में बिशेष ध्यान दिया जायेगा।
और आने वाले सूची में आगे भोपाल से जिसका नम्बर आएगा वह खातोरा में खोला जायेगा या अन्य जगह।
जिसके तहत भोपाल से ग्राम सेसई को चुना गया था जिसमे आज फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
जिसमे बच्चों को स्कूल बेग व अन्य सामग्री का वितरण किया गया और अधिक से अधिक बच्चों को आने का आग्रह किया गया।
बदरवास ब्लॉक में भोपाल से पहला बाल शिक्षा केंद्र रन्नौद के सेसई को चुना गया और आशा कार्यकर्ता की जगह अब शिक्षिका में तवदील किया अभी तक ब्लॉक में एक ही केंद्र खोला गया है।
जबकि पुरे प्रदेश में आज के दिन 313 प्रथम चरण में नए केंद्र का उद्घाटन किया 28 अगस्त 2019 के दिन से ही 3 साल से लेकर 6 साल तक बच्चों का पढ़ाई लिखाई में बिशेष ध्यान दिया जायेगा।
और आने वाले सूची में आगे भोपाल से जिसका नम्बर आएगा वह खातोरा में खोला जायेगा या अन्य जगह।
बॉक्स
अपने उद्बोधन में डिप्टी कलेक्टर पल्लवी वैध बोली :-यह जो बाल शिक्षा केंद्र आपके रन्नौद के सेसई में खोला है उसमे अधिक से अधिक बच्चों को पहुचाये और जहाँ प्राइवेट स्कूल में अगर बो सुबिधा नही मिलती तो आप अपने बच्चों को यहां भेजे निशुल्क और अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करे।
बॉक्स
महिला बाल विकास अध्यक्ष बन्टी रघुबंशी ने अपने विचार व्यक्त किये आप सेसई ग्राम बासी बड़े ही खुश नसीब हो कि ग्राम सेसई में बाल शिक्षा केंद्र खुला उसमे बच्चों को भेजे और गांव के लोग उक्त केंद्र को सफल बनाए जाने में सहयोग करे।
बॉक्स
इस मोके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर सुश्री पल्लवी वैध, जनपद अध्यक्ष मिथलेश राजेश यादव, योगेन्द्र रघुबंशी (बन्टी भैया ) महिला बाल विकास जिला अध्यक्ष, परियोजना अधिकारी फ्रांसिस्का कँजूर, करतार यादव सरपंच ,राजेश यादव , धनपाल आदिवासी सरपँच ,रन्नौद सेक्टर सुपरवाईजर रजनी तोमर, ठाठी सेक्टर सुपरवाईजर कमलेश मौर्य , अन्य जगह की भी सुपरवाइजर मोजूद रही।










कोई टिप्पणी नहीं