pub-7443694812611045 BIG कई किसान खुश तो कुछ दुःखी# अकाझिरी बड़ा पहाड़ा तलाव में 8 फिट आया पानी किसानो को दूसरी फसल की हुई आस :-👈रन्नौद तहसील के अंतर्गत भारी बारिश में लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त कई गांव में बाड़ जैसे हालात भारी बारिश के कारण ग्राम कुटवारा सेसई ढेकुआ रन्नौद आदि गांव की नदी उफान पर नाले भी हुए जल मग्न। - Agnichakra

BIG कई किसान खुश तो कुछ दुःखी# अकाझिरी बड़ा पहाड़ा तलाव में 8 फिट आया पानी किसानो को दूसरी फसल की हुई आस :-👈रन्नौद तहसील के अंतर्गत भारी बारिश में लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त कई गांव में बाड़ जैसे हालात भारी बारिश के कारण ग्राम कुटवारा सेसई ढेकुआ रन्नौद आदि गांव की नदी उफान पर नाले भी हुए जल मग्न।








रन्नौद तहसील के अंतर्गत भारी बारिश  में लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त  कई गांव में बाड़ जैसे हालात भारी बारिश के कारण ग्राम कुटवारा सेसई ढेकुआ रन्नौद आदि गांव की नदी उफान पर नाले भी हुए जल मग्न।


मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद:- जिले की तहसील रन्नौद के अनेक क्षेत्र में भारी बारिश बाढ़ जैसे हालत निर्मित एक भैंस बही अंचल में कई घण्टो से लगातार  भारी बारिश जारी  हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर हैं और पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त जैसा होता नजर आ  है।

 सिंध नदी के भड़ोता की दोनों पुलिया में  नदी उफान पर है और यहां नदी के आस पास के लोगो का आगमन रुक गया है और खबर सिंध नदी से भी अ रही है कि मार्ग बन्द हो गया और देखते ही देखते सिंध के पुल पर पानी अ गया कई घण्टे पहले मीडिया हॉउस प्रतिनिधि मोहम्मद फरहान काजी ने कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को मामले से अवगत कराया था जिसपर उन्होंने वहां पर टीम भेजी तब पानी काफी नीचे था और कुछ घण्टे बाद पानी ऑवर फॉलो हुआ।


 इसके अलावा यहां रन्नौद के आस पास बरद वाली नदी ब बेगैरी नदी भी उफान पर है।

  अंचल में बीते कई घंटों से भारी बारिश जारी है। कई नाले जलमग्न हो गए हैं और कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं।

पानी कई खेतों में घुस गया और किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई। कई लोगों के घरों में भी पानी भरने की शिकायत मिली है


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.