ग्वालियर के सूर्यनगर स्थित वी मार्ट शोरूम में दोपहर 12 बजे से ड्रॉइंग कॉम्पटीशन का निशुल्क आयोजन किया गया:- जिसका उद्देश् था "जल बचाओ" कल बचाओ
ग्वालियर :- ग्वालियर शहर के बीचो बीच एक कार्यक्रम का का आयोजन किया गया जिसमे नगर के सारे बच्चो ने बड़चढ़ के प्रतियोगता में भाग लिया कार्यक्रम में करीब 700 बच्चे सामिल थे जिन्होंने अपनी कलाकारी का बखूबी प्रदर्शन किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वी मार्ट के स्टोर मैनेजर श्री पुष्पेंद्र जी मौजूद रहे।
और इस कार्यक्रम का संचालन इवेंट कंपनी गीतांजलि ब्रांड सॉल्यूशन ने किया
अतिथि और दर्शको ने प्रस्तुतियो का आनद उठाया एवं कार्यक्रम की सराहना की ।
कार्यक्रम के विजेता रहे कनिष्का राजपूत,संस्कार सेन,रिहान चौहान, अनिष्टा।
वी मार्ट ने सभी विजेताओ को बधाईया दी
और भविष्य में ऐसे आयोजन वी मार्ट करता रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं