BIG NEWS:-👈राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराने वाली अधीक्षिका पर हुआ मामला दर्ज -:👈 पत्रकारो से भी अभद्र भाषा का किया था प्रयोग:-👈सूत्र जल्द पद से हटने प्लस गिरफ्तारी की भी कार्यवाई हो सकती है
शिवपुरी। खबर जिले की खनियाधानां से आ रही हैं जहां बीते 15 अगस्त के दिन देश आजादी का जश्न गरिमापूर्ण रूप से मना रहा था,।
तो वही खनियााधनां की एक बालिका हॉस्टल की अधीक्षका ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए उसे उल्टा फहरा दिया,।
मीडिया ने जब इस बात से टोका तो मीडिया से भी अभद्रता कर दी।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना के बालिका छत्रावास की अधीक्षिका प्रेमलता पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे को अपमानित करते हुए उल्टा फहरा दिया।
प्रेमलता पाठक ने तिरंगे का अपमान करते हुए हरे रंग को ऊपर और केशरिया रंग को नीचे कर फहरा दिया।
जब इस मामले की भनक मीडिया को लगी तो मीडिया तत्काल मोके पर पहुची जहाँ मीडिया को देखकर हड़बड़ी में अधीक्षिका ने मीडिया के सामने उल्टे झंडे को सीधा किया।
जब मीडिया कवरेज करने पहुची तो मीडिया से ही कहने लगी कि हो गई गलती,।जो करना हो कर लेना।
कड़े तेवर के साथ कहा अधीक्षिका ने कहा कि और अच्छे से खींच लो फोटो और आऊं सामने।
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से आहत होकर पत्रकार शिवकांत सोनी ने खनियाधानां थाने में की।
वहीं थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह ने इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय गौरव अभिमान्यना निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 आ मैं प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की जद में लिया।
साथ ही पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में संज्ञान लेते हुए 506 बी का प्रकरण दर्ज किया।

कोई टिप्पणी नहीं