बिग ब्रेकिंग :-👈प्रभारी मंत्री का काफिला देख ग्रामीणों ने बताई अपनी पीड़ा शिकायत, सुनते ही मंत्री ने पहुंचकर सील करा दी# पी डी एस की दुकान
शिवपुरी/कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के खरई तेंदुआ में आज प्रभारी मंत्री ने एक राशन की दुकान को अपने सामने ही सील करा दिया है।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री से की थी। जिसपर उन्होंने तत्काल उक्त दुकान पर पहुंचकर इस दुकान को सील कराया है।
जानकारी के अनुसार आज जिले के डांग पडौरा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन ने रखा है।
जिसमें शामिल होने के लिए प्रभारी मंत्री प्रधुम्मन सिंह तोमर डांग पडौरा जा रहे थे।
रास्ते में तैंदुआ के ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री का काफिला रोककर उचित मूल्य की दुकान की शिकायत कर दी।
जिसपर प्रभारी मंत्री ने तत्काल शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त दुकान पर जा पहुंचे।
जहां जाकर देखा तो गरीबों को बटने बाले राशन में मिट्टी और कंकड मिले पाए।
जिसपर प्रभारी मंत्री ने तत्काल तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर को आखों के आगे ही दुकान सील करने का आदेश देकर दुकान को सील करा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं