BIG अंचल की बारिश ने मचाया कोहराम भड़ोता पर मन्दिर डूबने की कगार पर समय रहते पुख्ता इंतेजाम करे जिम्मेदार -:👈जिले की सिंध नदी उफान के चलते भड़ोता लगदा टामकी हरिपुर रन्नौद थाना अंतर्गत के कई गांव का मार्ग हुआ अवरुद्ध रेशम वाली माता पर पानी ही पानी सिंध नदी के दोनों बड़े फुल पर हुआ ओवर फॉलो पानी👈 जिम्मेदारों की कोई भी टीम नही आई नजर
रन्नौद/ शिवपुरी -: गुना अशोकनगर में हो रही लगातर झमाझम बारिश से सिंध नदी उफान पर कोलारस से सात किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भड़ोता के पास बने रेशम माता का मंदिर में अंदर घुसा पानी मंदिर में मौजूद ग्रमीणों व पुजारी ने छोड़ा मंदिर ।
ग्रमीणों ने बताया सिंध नदी चढ़ाए पर है हो सकता है रात में मंदिर में ऊपर आ सकता है,पचावली, संगेश्वर, हरिपुर, लालपुर गांवो सिंध के चपेट मै।
ग्रमीणों ने बताया सिंध नदी चढ़ाए पर है हो सकता है रात में मंदिर में ऊपर आ सकता है,पचावली, संगेश्वर, हरिपुर, लालपुर गांवो सिंध के चपेट मै।


कोई टिप्पणी नहीं