pub-7443694812611045 BIG:- आखिर क्यों नही छोड रहे माफिया माफिया गिरी जो अपनी और जिम्मेदार शासन प्रशासन के महकमे पर जान की बीत जाती 👈 तहसीलदार को देख अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी में लेकर भागा, पानी में डूबा ,5 ट्रेक्टर जप्त - Agnichakra

BIG:- आखिर क्यों नही छोड रहे माफिया माफिया गिरी जो अपनी और जिम्मेदार शासन प्रशासन के महकमे पर जान की बीत जाती 👈 तहसीलदार को देख अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी में लेकर भागा, पानी में डूबा ,5 ट्रेक्टर जप्त


बैराड़/ शिवपुरी। खबर जिले के बैराड तहसील के रायपुर के पास पार्वती नदी से आ रही है। जहां आज नदी से अवैध रूप से बजरी का उत्खनन करते तहसीलदार ने पांच ट्रेक्टरों को कार्यवाही की जद में लिया है।


 इस कार्यवाही के दौरान एक ट्रेक्टर चालक तहसीलदार को देखकर नदी के पानी में से ट्रेक्टर डालकर भागने लगा।


 जहां नदी में पानी अधिक होने के चलते ट्रेक्टर ट्रॉली पानी में डूब गए। 


तहसीलदार ने पांच ट्रेक्टरों को कार्यवाही की जद में लिया है।


आज बैराड तहसीलदार रामनिवास धाकड को सूचना मिली कि रायपुर की नदी में बजरी का अवैध उत्खनन जोर तोड से किया जा रहा है। 


इस सूचना पर आज तहसीलदार ने छापामार कार्यवाही की। 


जिसे देखकर रेत के काले कारोबारियों में हडकंप मच गया। 


तहसीलदार के पहुंचते ही दो ट्रैक्टर चालकों द्वारा हडबाहट में अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को नदी में उतार दिया जिनमें एक पूरी तरह डूब गया एक नदी में फंस गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.