BIG जिम्मेदार अधिकारी को जल्द फोन कॉल का पता लगा कर जेल में डालने की दरकार आरोपी को👈श्री शिवहरे के चाहने वाले -:कोलारस नपं अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे को दी फोन पर जान से मारने की धमकी 👈 बड़ी ही कृत्य घटना है चुनाव सामने आते ही ब्लैक मेलर सामने 👈 जिम्मेदार महकमा पर यह बड़ा सबाल है कब और किस रूप में पता लगा कर आरोपी को जेल में डालने की कार्यवाई करने में कामयाब रहेगी :-👈श्री शिवहरे अपने आप में व्यक्तित्व के धनि है और साफ छवि के नेताओ में गिनती होती है 👈एसपी साहब को चाहिए कि किसी अन्य नेता के पास सतेंद्र राणा का कॉल पहुचे इससे पहले धड़पकड़ की जाये।
शिवपुरी। कोलारस के नगर पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंद्र शिवहरे को उनके मोबाइल नम्बर पर फोन लगाकर किसी सतेंद्र राणा ने अवैध रूप से रूपयों की मांग की और रूपये न देने की स्थिति में उन्हें जान से खत्म करने की उक्त आरोपी ने धमकी दी।
जिसकी शिकायत पीडि़त नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने एसपी राजेश सिंह चंदेल से की।
जिन्होंने देहात थाने में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया और पुलिस ने मामले में संदेही सतेंद्र राणा के खिलाफ भादवि की धारा 507, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
घटना 20 अगस्त की रात 9:30 बजे की है।
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे पुत्र माताप्रसाद शिवहरे निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी मंगलवार की रात अपने घर पर थे ।
तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया जिसने अपने आपको सतेंद्र राणा बताते हुए कांग्रेस नेता शिवहरे से रूपयों की मांग की जिस पर रविन्द्र शिवहरे ने उक्त युवक से पूछा कि वह कौन है और किस कारण से रूपए मांग रहा है।
जिस पर आरोपी ने नपं अध्यक्ष शिवहरे को धमकाते हुए कहा कि वह चुपचाप रूपए उसके बताए गए स्थान पर पहुंचा दे नहीं तो वह उसे टपका देगा।
इस दौरान फोनकर्ता उन्हें बार बार धमकाता रहा। बाद में श्री शिवहरे ने कॉल काटकर मोबाइल बंद कर लिया और बुधवार को वह सीधे एसपी के पास पहुुंचे जहां उन्होंने एसपी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भरे कॉल की जानकारी दी।
जिस पर एसपी ने तुरंत ही मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देहात पुलिस को दिया।
इनका कहना है-: सतेंद्र राणा को नहीं जानता हु उसने मुझसे रूपयों की मांग की, लेकिन कितने रूपए यह उसने नहीं इसका पता लगाया जाये आखिर कौन है व्यक्ति
रविंद्र शिवहरे, नपं अध्यक्ष कोलारस

कोई टिप्पणी नहीं