pub-7443694812611045 रन्नौद थाना प्रभारी ने कर्मचारी संघ एवं नगर रक्षा समिति की बैठक संपन्न। बाड़ जैसे हालत में अगर एन डी आर एफ की टीम समय पर नही पहुची तो आपको पूरा पूरा पीड़ित व्यक्तिओ को हर सम्भब हेल्प करें। सुरेश बाबू शर्मा समिति के लोगो ने पुष्प भेट कर थाना प्रभारी का स्वागत किया और हरियाली मोहत्वस्व की बधाई दी और कहा हमे हर समय पर मार्ग दर्शन देते रहे। - Agnichakra

रन्नौद थाना प्रभारी ने कर्मचारी संघ एवं नगर रक्षा समिति की बैठक संपन्न। बाड़ जैसे हालत में अगर एन डी आर एफ की टीम समय पर नही पहुची तो आपको पूरा पूरा पीड़ित व्यक्तिओ को हर सम्भब हेल्प करें। सुरेश बाबू शर्मा समिति के लोगो ने पुष्प भेट कर थाना प्रभारी का स्वागत किया और हरियाली मोहत्वस्व की बधाई दी और कहा हमे हर समय पर मार्ग दर्शन देते रहे।

रन्नौद थाना प्रभारी ने कर्मचारी संघ एवं नगर रक्षा समिति की बैठक संपन्न।


बाड़ जैसे हालत में अगर एन डी आर एफ की टीम समय पर नही पहुची तो आपको पूरा पूरा पीड़ित व्यक्तिओ को हर सम्भब हेल्प करें। सुरेश बाबू शर्मा


समिति के लोगो ने पुष्प भेट कर थाना प्रभारी का स्वागत किया और हरियाली मोहत्वस्व की बधाई दी और कहा हमे हर समय पर मार्ग दर्शन देते रहे।

मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद :-  जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के नगर रक्षा समिति के महिला और पुरुष ने आज दोपहर सरकारी कर्मचारी संघ नगर एवं ग्राम सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई।



 जिसमें रन्नौद थाना प्रभारी एवं संघ के  उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सहित दर्जनभर से अधिक समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित हुए ।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी को बताया कि पुलिस एवं जनता के बीच अच्छा संबंध होना चाहिए हम सभी को पुलिस की सहायता करनी चाहिए और गांव में हो रही नशे के शिकार लोगों को जागरूक कर नशा बंद जैसी मुहिम चलाकर सभी को नशा मुक्त करने और स्वयं नशा न करने की सलाह दी।



 गांव में अत्याधिक बारिश की वजह से कई जगह नदी नाले उफान पर आ जाते हैं जिससे कई प्रकार की जन धन हानि हो जाती है ।


जिसे रोकने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए कि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो और क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए सभी को हेलमेट पहनकर चलने की सलाह देनी चाहिए आदि अन्य तरह के दिशा निर्देश दिए।


जिसमे सामिल समिति के सदस्य रामकुमार लोधी फूलसिंह  लोधी सचिव  शिबभान सिंह राजपूत अध्यक्ष शिवपुरी  ,आरती लोधी महिला अध्यक्ष आरती जाटव महिला ब्लॉक  अध्यक्ष आदि समिति के 45 सदस्य गढ़ मोजूद रहे जिसमे 35 पुरुष व 10 महिला मोजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.