pub-7443694812611045 रन्नौद थाना प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण।। थाना प्रभारी एवं बालिकाओ ने पौधा रोपण करने के पश्चात चन्द लाईन कहि।एक वृक्ष सौ पुत्र समाना अर्थात एक वृक्ष सौ पुत्र के समान हैं जो हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करता है और हमारे तापमान को नियंत्रित करता है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए और वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई को रोकने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए और स्वयं सदस्य ने भी वृक्ष ना काटने की दलील पेश कि - Agnichakra

रन्नौद थाना प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण।। थाना प्रभारी एवं बालिकाओ ने पौधा रोपण करने के पश्चात चन्द लाईन कहि।एक वृक्ष सौ पुत्र समाना अर्थात एक वृक्ष सौ पुत्र के समान हैं जो हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करता है और हमारे तापमान को नियंत्रित करता है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए और वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई को रोकने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए और स्वयं सदस्य ने भी वृक्ष ना काटने की दलील पेश कि





मोहम्मद फरहान काजी रन्नौद :- रन्नौद थाना में नगर रक्षा समिति के  महिला व पुरुष के साथ रन्नौद थाना प्रभारी सुरेश बाबू शर्मा ने व्रक्षारोपण किया और इस दौरान अनेक तरह के पोधे रोपे गए और संकल्प लिया कि यह जो पौधा लगाया है इस बारिश में अनेक जगह पौधा रोपण किया जायेगा साथ ही सभी ने संकल्प लिया यह पौधो की देख रेख करेंगे और समय समय पर पानी भी देंगे जिससे यह पेड़ बड़ा होकर लोगो की छाब का सबब बने और इससे निकले वाली हवा का सभी आनंद ले सके बैसे हमे आज की दुनिया में जल का और पौधा पर बिशेष ध्यान देना चाहिए ।




थाना प्रभारी एवं बालिकाओ ने पौधा रोपण करने के पश्चात चन्द लाईन कहि।



एक वृक्ष सौ पुत्र समाना अर्थात एक वृक्ष सौ पुत्र के समान हैं जो हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करता है और हमारे तापमान को नियंत्रित करता है इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए और वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई को रोकने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए और स्वयं सदस्य ने भी वृक्ष ना काटने की दलील पेश कि

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.