pub-7443694812611045 बड़ी बुलन्दी हासिल बो भी कम समय#: छर्च थाना प्रभारी रघुवीर धाकड़ ने चोवीस घंटे के अंदर बलात्कार करने बाले आरोपी को पकड़ा👈 भेजा जेल - Agnichakra

बड़ी बुलन्दी हासिल बो भी कम समय#: छर्च थाना प्रभारी रघुवीर धाकड़ ने चोवीस घंटे के अंदर बलात्कार करने बाले आरोपी को पकड़ा👈 भेजा जेल


शिवपुरी। जिले के छर्च थना क्षेत्र से आ रही हैं जहाँ थाना क्षेत्र में आने वाले गांव तिघरा में आरोपी ने अपने दोस्त की पत्नि के साथ बलात्कार कर दिया था ।



बताया जा रहा था कि पहले आरोपी ने अपने दोस्त का दारू मुर्गा पार्टी दी,और और उसके बाद उसकी पत्नि के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया।


 जिसके बाद थाना प्रभारी रघुवीर धाकड़ ने आरोपी की जाँच शुरू कर दी थी। ओर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया हैं।


 मामला यह था कि थाना क्षेत्र के ग्राम तिघरा नयागांव में निवासरत कालीराम जाटव अपने दोस्त के घर गया और उसके साथ दारू-पार्टी एवं मुर्गा पार्टी की,।


बताया गया हैंं कि जब पति नशे में बेसुध हो गया तो आरोपी ने उठकर पास में सो रही अपने ही दोस्त की पत्नि के साथ बलात्कार कर दिया।



जब पीड़िता ने घटना का विरोध किया त आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी कलीराज जाटव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया था। एवं आरोपी की जाँच शुरू कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.