pub-7443694812611045 बारिश ने मचाया कोहराम एक दर्जन गांव का जिले से टूटा संपर्क :- नदी नालो व पुलिया ने अपना रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया लेकिन जहाँ हादसे को न्योता दे कर लोग व स्कूल के छात्र छात्रा गुजर रहे वहां शासन प्रशासन के जिम्मेदार कुम्भ करण की नींद में सोये हुए है।। पास के ही ग्राम अकाझिरी में किसी बुजुर्ग महिला का इंतेक़ाल हो गया था जब लोग वहां से मय्यत में सामिल होने गुजरे तो रास्ता चालू था लेकिन जब लौटे तो देखा पुलिया के ऊपर से पानी है फिर किसी एक हिम्मत नही हुई की पानी पार कर ले परन्तु स्कूल के बच्चे जरूर निकनले का प्रयास करते रहे ग्रामीणों ने पुलिया को बड़ी करने की मांग की है नीची होने के कारण हाल चढ़ जाती है नदी और घण्टो करना पड़ता इन्तेजार रास्ता खुलने का। - Agnichakra

बारिश ने मचाया कोहराम एक दर्जन गांव का जिले से टूटा संपर्क :- नदी नालो व पुलिया ने अपना रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया लेकिन जहाँ हादसे को न्योता दे कर लोग व स्कूल के छात्र छात्रा गुजर रहे वहां शासन प्रशासन के जिम्मेदार कुम्भ करण की नींद में सोये हुए है।। पास के ही ग्राम अकाझिरी में किसी बुजुर्ग महिला का इंतेक़ाल हो गया था जब लोग वहां से मय्यत में सामिल होने गुजरे तो रास्ता चालू था लेकिन जब लौटे तो देखा पुलिया के ऊपर से पानी है फिर किसी एक हिम्मत नही हुई की पानी पार कर ले परन्तु स्कूल के बच्चे जरूर निकनले का प्रयास करते रहे ग्रामीणों ने पुलिया को बड़ी करने की मांग की है नीची होने के कारण हाल चढ़ जाती है नदी और घण्टो करना पड़ता इन्तेजार रास्ता खुलने का।


बारिश ने मचाया कोहराम एक दर्जन गांव का जिले से टूटा संपर्क :-



नदी नालो व पुलिया ने अपना रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया लेकिन जहाँ हादसे को न्योता दे कर लोग व स्कूल के छात्र छात्रा गुजर रहे वहां  शासन प्रशासन के जिम्मेदार कुम्भ करण की नींद में सोये हुए है।


 रन्नौद:- जिले की तहसील  रन्नौद के कई जगह हुई मूसलाधार बारिश से एक तरफ किसानो के चेहरे खिले तो दूसरी तरफ गांव के लोगो का अकाझिरी मोहम्मदपुर से जिला मुख्यालय का रास्ता है जो कई बार कम बारिश में ही रास्ता बन्द हो जाता है परन्तु दो दिन से भारी बारिश से कई झड़ने में पानी भर गया था और शनिवार देर दोपहर ढलते बारिश ने झड़ने का फुल हो गया और सारा पानी पुलिया से होता हुआ निकला तो कई घण्टे तक मार्ग अवरुद्ध रहा।



 पास के ही ग्राम अकाझिरी में किसी बुजुर्ग महिला का इंतेक़ाल हो गया था जब लोग वहां से मय्यत में सामिल होने गुजरे तो रास्ता चालू था लेकिन जब लौटे तो देखा पुलिया के ऊपर से पानी है फिर किसी एक हिम्मत नही हुई की पानी पार कर ले परन्तु स्कूल के बच्चे जरूर निकनले का प्रयास करते रहे






ग्रामीणों ने पुलिया को बड़ी करने की मांग की है नीची होने के कारण हाल चढ़ जाती है नदी और घण्टो करना पड़ता इन्तेजार रास्ता खुलने का।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.