ब्रेकिंग-:☝👈 खेत से झांडिया हटाने को लेकर युवक पर प्राणघातक हमला :-👈मामला दर्ज । जिले के अंदर इस समय सबसे चर्चित होता जा रहा रन्नौद #परन्तु अभी तक न आई पी सी की धारा 307 में अभी तक मामला आखिर क्यों पन्जीबद्ध क्यों नही किया आखिर माजरा क्या है जबकि उक्त युवक को ब्रैम हेमरेज बताया जा रहा है....................पॉइंट नॉट
करैरा /शिवपुरी :- जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र के तहत एक युवक की दो लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी।
मारपीट का कारण खेत से झाडयि़ां हटाना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इंदरसिंह पुत्र मेहताबसिंह गुर्जर निवासी ग्राम सीहोर ने बताया कि उसने खेत पर रखी झाडयि़ों को हटा दिया था।
इसी बात को लेकर आरोपित निवेंद्रसिंह गुर्जर, नबावसिंह गुर्जर आए और गाली-गलौंज करने लगे।
जब गाली देने से मना किया तो कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया और जान से मारने की धमकी दी।


कोई टिप्पणी नहीं