pub-7443694812611045 BIG-:☝ बारदात👈शातिर बदमाश की निगाहो पर अब हर नेता जी #महिलाये कुछ अलग एंगल से शिकार कर रही.......... 👈एक पूर्व के नेता जी# जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा के घर में चोरी, घर में रखी खाने पीने तक का समान खा पी कर रफू चक्कर शातिर चोर - Agnichakra

BIG-:☝ बारदात👈शातिर बदमाश की निगाहो पर अब हर नेता जी #महिलाये कुछ अलग एंगल से शिकार कर रही.......... 👈एक पूर्व के नेता जी# जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा के घर में चोरी, घर में रखी खाने पीने तक का समान खा पी कर रफू चक्कर शातिर चोर





शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नौहरी में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश शर्मा के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर घर की अलमारी में रखे 50 चांदी के सिक्के सहित करीब 15 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। 




घटना के समय श्रीप्रकाश उनकी पत्नि और उनका एक बेटा घर पर ही थे और अपने-अपने कमरे में सो रहे थे।




घटना शनिवार की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। 



श्रीप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वो सुबह जागे तो उन्हें घर के सामने का गेट खुला दिखा। 



इसके बाद उनका घर का पीछे का गेट भी खुला था। 



उनके मुताबिक चोर घर में सामने से दाखिल हुए और पीछे के दरवाजे से निकल गए। घटना का पता चलने के बाद उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी.।



 लेकिन पुलिस सूचना के 2 घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।



बॉक्स:-पुलिसिंग की रात्री गश्त पर सवाल निशान


इस समय शहर में लगातार घरों के ताले टूटने की खबरें आ रही हैं। 



शहर में लगातार मोटर साईकिलें चोरी हो रही हैं। लेकिन कोतवाली पुलिस की नींद नहीं टूट रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.