BIG :-☝ एक महीने का झोल मोल इंफेक्ट👈मीडिया हॉउस न्यूज फॉलोआप। 28 दिन बाद भी कार्यवाई शून्य। एक माल पर बनी अनेक पार्टी कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी द्वारा पकड़े गए पीडीएस के गेहूं से भरी लोडिंग गाड़ी पर नहीं हुई कार्रवाई 11 व 12 अगस्त के अंक में गरीब परिवार को राशन न मिलने पर की थी खबर प्रमुखता से प्रकाशन । उसके बाद 24 अगस्त को पकड़ी गाड़ी मामला रफ दफा का प्रयास जारी 1 लाख 50 हजार तक पहुची डील। अभी तक पीडीएस की माल से लड़ी गाड़ी कोलारस थाना में रखी हुई। 28 दिन पहले कोलारस एसडीएम ने पकड़ा था लोडिंग वाहन
मीडिया हॉउस न्यूज फॉलोआप। 28 दिन बाद भी कार्यवाई शून्य।
एक माल पर बनी अनेक पार्टी
कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी द्वारा
पकड़े गए पीडीएस के गेहूं से भरी लोडिंग गाड़ी पर नहीं हुई कार्रवाई।
पकड़े गए पीडीएस के गेहूं से भरी लोडिंग गाड़ी पर नहीं हुई कार्रवाई।
11 व 12 अगस्त के अंक में गरीब परिवार को राशन न मिलने पर की थी खबर प्रमुखता से प्रकाशन ।
उसके बाद 24 अगस्त को पकड़ी गाड़ी मामला रफ दफा का प्रयास जारी 1 लाख 50 हजार तक पहुची डील। अभी तक पीडीएस की माल से लड़ी गाड़ी कोलारस थाना में रखी हुई।
28 दिन पहले कोलारस एसडीएम ने पकड़ा था लोडिंग वाहन
शिवपुरी :- जिला मख्यालय के अंतर्गत ऐसी कई पीडीएस की दुकान है कि वह कालेकारनामो में काफी फहमस है ऐसा ही एक मामला कोलारस अनुविभाग के तहत आने वाली तहसील रन्नौद के ग्राम ठाठी में आया था दलित परिवार को अपने हक का राशन नही मिल रहा था जिसे लेकर नईदुनिया व अग्निचक्र मीडिया ने 11 व 12 अगस्त के अंक में खबर प्रकाशन की थी ।
जिसके बाद 24 अगस्त शनिवार को कोलारस एसडीएम ने देहरदा तिराहे पर पीडीएस के गेहूं से भरा सरकारी लोडिंग वाहन को पकड़कर जब्त करने की कार्रवाई की थी,
लेकिन इस मामले के आज दिनाक तक 28 दिन बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि यह गेहूं शासकीय उचित मूल्य की दुकान ठाठी का था।
उक्त गेहूं की बोरी पर सरकारी टैग लगे हुए थे और गरीबों के हक के इस सरकारी राशन को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
नईदुनिया व अग्निचक्र मीडिया द्वारा हाल ही में ग्रामीणों को नहीं मिला चार माह से राशन नाम से खबर प्रकाशित की गई थी।
इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया था,।
लेकिन 28 दिन बीत जाने के बाद भी यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। यानि चार हप्ते का समय बीत चला मामला गोल मोल।
पहले एसडीएम दफ्तर और फिर थाने भिजवा दिया पकड़ा गया गेहूं।
24 अगस्त को देहरदा तिराहे पर चेकिंग के दौरान कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी ने एक लोडिंग वाहन को रोक कर जांच-पड़ताल की तो पता चला था कि इस वाहन में ठाटी की उचित मूल्य की दुकान का गेहूं बोरों में भरकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
इस लोडिंग वाहन को जब्त कर एसडीएम ने पहले तो एसडीएम दफ्तर भिजवा दिया, लेकिन बाद में इसको थाने में ले जाकर रख दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि उनको राशन की सरकारी दुकान से कई महीनों से खाद्यान्ना नहीं मिल रहा है। इसी तरह उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैन गरीबों का हक मारकर खाद्यान्ना को बेचने ले जा रहे हैं, लेकिन इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीण ने यह भी बताया है कि ऐसी कई पीडीएस की दुकान है हर माह खाद्यान की सारी सामग्री बेच दी जाती है और उसमे से 40 प्रतिशत जिम्मेदार महकमे को काला जाला करने के रूप में दे दी जाती है ।
जब कोई अबाज उठता है छुट मुट कार्यवाई कर मामले से चलता कर दिया जाता है।
जिम्ममेर कलेक्टर व् एसडीएम को बार बार कॉल करने पर कोई जबाब नही मिला आखिर 28 ,29 दिन बीतने पर आखिर किस ठंडे बस्ते में कार्यवाई बड़ा गम्भीर बिषय हो रहा है अभी तक कार्यवाई न होना।
इनका कहना है👇 सतीश चौहान कोलारस टीआई :- हमारे पास न तो कोई आदेश आया गेंहू की गाड़ी छोड़ने के लिए बैसे अभी तक कोलारस थाना में पीडीएस की लोडिंग बाहन रखा हुआ है जब आदेश आएगा तब गाड़ी छोड देंगे बैसे अभी तक जप्ती में ही है गाड़ी।
इनका कहना है रूपेंद्र परमार फ़ूड अधिकारी कोलारस:- हमारे तरफ से जो कार्यवाई करना थी वह हो चुकी है अब तो कोलारस एसडीएम के पास भी फाइल नही है मामला पूरा जिले में है अब तो जो भी दण्डित कार्यवाई होना वह कलेक्टर मैडम करेंगी जांच अभी भी जारी है।
या कहे ठंडे बस्ते में करके मामला रफा होने को इधर दो विधायक की लड़ाई पीडीएस की दुकान व पकड़े गए माल पर प्रयास में है

कोई टिप्पणी नहीं