वन विभाग की अनदेखी के चलते शिवपुरी शहर के अंदर आये बड़ी घटना का भय रहता है परन्तु अभी तक कोई ठोस उपाय तो दूर सायद अधिकारी ने कुछ सोचा भी नही:-👆👈 नगर भ्रमण पर निकले मिस्टर मगरमच्छ, काफी समय बीतने पर पकडा तब कहि जाकर लोगो ने राहत की सांस ली 👆👈सूत्र मिस्टर मगर मछ थाना में किसी की शिकायत दर्ज कराने आये थे
शिवपुरी। फिजीकल रोड़ पर स्थित फिजीकल थाने के पास रात्रि में एक मगरमच्छ सडक़ पर घूमता हुआ देखा गया।
गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों द्वारा देखा गया जिनके द्वारा कंट्रोल रूम को मगर होने की सूचना दी गई और रात्रि में ही कंट्रोल रूम से वन विभाग की टीम को जानकारी देकर बुलाया।
जहां वन विभाग की टीम ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद मगर को अपने जाल में काबू कर लिया और उसे पकडक़र जलाशय में छोड़ दिया।
घटना रात के समय की है जिस समय सभी लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे।
उसी समय एक मगरमच्छ मोती बाबा मंदिर के नजदीक सडक़ के सामने घूमता हुआ देखा गया जो घूमते घूमते थाने के पास एक गली में घुस गया जिसे वहां गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों को रास्ते में कोई जीव दिखाई पड़ा जिस पर उन्होंने अपनी बाइक की लाइट डाली तो मगर का विशालकाय शरीर उन्हें दिखाई दिया जिससे वह दोनों सहम गए।
तुरंत ही दोनों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और कंट्रोल रूम ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मगर होने की जानकारी दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद मगर को पकड़ऩे में सफलता हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं