pub-7443694812611045 BIG NEWS :-एमपी में मूसलाधार बारिश का कहर शिवपुरी जिले के थाना रन्नौद में, नाले में बहे 18 बर्षीय युवक की मौत। शुक्रवार 13 सितम्बर को भी एक आदमी वह गया था खुद की हिम्मत से जान बची परन्तु रन्नौद थाना के लालपुर पर नाले में युवक की मोत परिजन में मातम पशरा। - Agnichakra

BIG NEWS :-एमपी में मूसलाधार बारिश का कहर शिवपुरी जिले के थाना रन्नौद में, नाले में बहे 18 बर्षीय युवक की मौत। शुक्रवार 13 सितम्बर को भी एक आदमी वह गया था खुद की हिम्मत से जान बची परन्तु रन्नौद थाना के लालपुर पर नाले में युवक की मोत परिजन में मातम पशरा।


एमपी में मूसलाधार बारिश का कहर शिवपुरी जिले के थाना रन्नौद में, नाले में बहे 18 बर्षीय युवक की मौत।


शुक्रवार 13 सितम्बर को भी एक आदमी वह गया था खुद की हिम्मत से जान बची परन्तु रन्नौद थाना के लालपुर पर नाले में युवक की मोत परिजन में मातम पशरा।



 रन्नौद /शिवपुरी-: रन्नौद थाना अंतर्गत आज एक युवक का नाला पार करते समय पैर फिसल गया और युवक को गांव के लोगो ने काफी प्रयास किया लेकिन नाला गहरा होने के कारण वह नही बचा।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में बीते कई दिन से हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है।



 नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे है, सड़कों पर पानी भरा हुआ है, ।


कई जगह बाढ जैसे हालात बने हुए है, गांवों में संपर्क टूट गया है, यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। 



हालात को देखते एन डी आर एफ की टीमों को तैनात किया गया है और वह अपना काम तो ठीक कर रही है ।



परन्तु इसी बीच खबर है कि रन्नौद थाना क्षेत्र के लालपुर पर ग्राम के नाले में गुलशन पुत्र रज्जू जाटव उम्र 18 निवासी लालपुर पर बह गए। 



इस घटना से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.