pub-7443694812611045 BIG हर खबर पर मीडिया हॉउस की मौहर-: ☝👈 खबर का असर ताजिया व डोल ग्यारस की पालकी व भगवान गणेश जी झाकिया निकलने से पहले पानी की हुई निकासी:-☝👈 मोहर्रम व गणेश उत्सव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। मंगलवार को थाना प्रभारी ने कसी कमर शांति पूर्वक अखाड़ा किया अखाड़ा बाजो की जम कर थाना प्रभारी के एन शर्मा ने तारीफ की । हर खबर को मुद्दा बनाएगा मीडिया हॉउस - Agnichakra

BIG हर खबर पर मीडिया हॉउस की मौहर-: ☝👈 खबर का असर ताजिया व डोल ग्यारस की पालकी व भगवान गणेश जी झाकिया निकलने से पहले पानी की हुई निकासी:-☝👈 मोहर्रम व गणेश उत्सव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। मंगलवार को थाना प्रभारी ने कसी कमर शांति पूर्वक अखाड़ा किया अखाड़ा बाजो की जम कर थाना प्रभारी के एन शर्मा ने तारीफ की । हर खबर को मुद्दा बनाएगा मीडिया हॉउस


हर खबर पर मीडिया हॉउस की मौहर-:

खबर का असर ताजिया व डोल ग्यारस की पालकी व भगवान गणेश जी झाकिया निकलने से पहले पानी की हुई निकासी। 


मोहर्रम व गणेश उत्सव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। मंगलवार को थाना प्रभारी ने कसी कमर शांति पूर्वक अखाड़ा किया अखाड़ा बाजो की जम कर थाना प्रभारी के एन शर्मा ने तारीफ की ।




रन्नौद /शिवपुरी-: जिले तहसील रन्नौद नगर में मनाये जा रहे हिन्दू मुस्लिम के एकता के प्रतीत पर्व पर जगह जगह गन्दगी को देखते हुए अग्निचक्र न्यूज ने खबर को प्रमुखता के साथ 8 सितम्बर को खबर दिखाई गई थी ।



बताया गया था कि डोल ग्यारस व ताजिये एवं गणेश उत्सव पर तथा आने वाला जैन समाज के विमान का मुख्य रास्ता पर काफी गन्दगी पसरी हुई थी साथ ही ।पानी की निकासी न होने पर पानी भर गया था इसे लेकर खवर को बड़े जोड़ तोड़ से प्रकाशन किया।


उसके बाद जिम्मेदार महकमा हरकत में आया और मीडिया हॉउस की खबर पर मौहर लगी साथ ही रास्ता साफ कर पानी निकाला गया व कच्ची नाली बना कर पानी की निकासी की गई।



 यह हिन्दू मुस्लिम के पर्व को देखते हुए कराइ गई है सफाई।



लोगो की मांग है इस नाली को पक्की की जाये साथ आगे से पानी न निकासी करने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाई हो।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.