BIG एक बार फिर मीडिया हॉउस की खबर पर लगी मोहर जो छपे सत्य 👈 सूत्र अगर मामला कोर्ट तक पहुचा तो जेल की कार्यवाई :-☝👈खबर का असर: उल्टा झण्डा फहराने वाली छात्रावास अधीक्षिका प्रेमलता सस्पेंडबरहाल मामले को दवाने का भरकस प्रयास किया था। परन्तु उक्त प्रयास विफल रहा उसके पीछे कारण यह था तिरंगे झंडे का अपमान व एक पत्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग के बाद यह एक्शन सामने आया बैसे मीडिया हॉउस जो कहता है सो कहता है अब जेल की बात कहि है तो इसमें भी कुछ हो सकता है:-सूत्र।
शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र के बालिका छात्राबास से आ रही है।
जहां छात्राबास में पदस्थ अधीक्षिका प्रेमलता पाठक को शिवपुरी कलेक्टर ने जांच के बाद निलंवित कर दिया है।
निलंबन के दौरान छात्राबास अधीक्षिका का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खनियांधाना रहेगा।
विदित हो कि खनियांधाना बालिका छात्राबास अधीक्षिका प्रेमलता पाठक ने स्वतन्त्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया था।
इस मामले को सबसे पहले अग्निचक्र मीडिया हॉउस ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशन कर जिम्मेदार महकमे के सामने पेश किया गया था मामला सामने आते ही जांच शुरू कर दी थी।
बरहाल मामले को दवाने का भरकस प्रयास किया था।
परन्तु उक्त प्रयास विफल रहा उसके पीछे कारण यह था तिरंगे झंडे का अपमान व एक पत्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग के बाद यह एक्शन सामने आया बैसे मीडिया हॉउस जो कहता है सो कहता है अब जेल की बात कहि है तो इसमें भी कुछ हो सकता है:-सूत्र।
इस खबर प्रकाशन के बाद शिवपुरी कलेक्टर ने उक्त मामले की जांच कराई। जिसमें छात्राबास अधीक्षिका तिरंगे के अपमान, छात्राबास संचालन में लापरवाही,गंदगी और पत्रकार के साथ अभ्रदता की दोषी पाई गई। जिसके चलते कलेक्टर अनुग्रहा पी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं